IPL RECORDS: इस गेंदबाज का रिकॉर्ड कोई तोड़ नहीं पाया

राजू जांगिड़/खेल डेस्क | आईपीएल हर साल होता है और काफी आनन्द लुटाता है जिसमें कई गेंदबाज पर्पल कैप की होड़ में रहते है। पर्पल कैप उन्हें दिया जाता है जो आईपीएल के सीजन में सबसे ज्यादा विकेट लेता है। इस बार 2017 के आईपीएल सीजन में अभी तक भारतीय मध्यम तेज़ गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार जो सनराइजर्स हैदराबाद की तरफ से खेल रहे है उनके पास है जिन्होंने अब तक 11 मैचों में 21 विकेट लिए और हाँ पिछले आईपीएल सीजन में भी भुवनेश्वर ही पर्पल कैप के विजेता रहे थे और उस सीजन में 17 मैचों में 23 विकेट लिए थे।

क्या इस खिलाड़ी का रिकॉर्ड तोड़ पाएंगे 
आपको बता दें कि इंडियन प्रीमियर लीग जिसे लोग आईपीएल के संक्षिप्त रूप से जानते है उसमें एक सीजन में सबसे ज्यादा विकेट लेने का श्रेय वेस्टइंडीज के ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो के नाम है जिन्होंने 2013 इंडियन प्रीमियर लीग के 18 मैचों में 32 विकेट लिए थे जो अब तक एक रिकॉर्ड है इससे ज्यादा अभी तक किसी गेंदबाज ने नहीं लिए है। इनके अलावा मुम्बई इंडियन्स की ओर से खेल रहे श्रीलंकाई गेंदबाज लसित मलिंगा ने 2011 के आईपीएल सीजन में 16 मैचों में 28 विकेट लिए थे।

पहले खिलाड़ी है आईपीएल में ब्रावो
ड्वेन ब्रावो बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों में ही हाथ जमाते है इसलिए ये ऑलराउंडर की श्रेणी में आते है। ब्रावो अभी तक ऐसे पहले खिलाड़ी है जिन्होंने आईपीएल में दो बार पर्पल कैप हासिल की हो इससे पहले इन्होंने 2015 में 16 मैचों में 24 विकेट लिए थे हालांकि इस बार भुवनेश्वर कुमार इनकी बराबरी करने पर तुले हुए है।
Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });