
कोलकाता के आमंत्रण पर पहले बैटिंग करते हुए बैंगलोर ने 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 158 रन बनाए थे मनदीप सिंह ने 52 और ट्रेविस हेड ने नाबाद 75 रन बनाए लेकिन कोलकाता के सुनील नरेन और लिन की तूफानी पारी ने इस स्कोर को बौना साबित कर दिया। आज की इस जीत के बाद कोलकाता अंक तालिका में दूसरे स्थान पर पहुंच गई है। 12 मैच में उसके आठ जीत के साथ 18 अंक हैं जबकि बैंगलोर मात्र 5 अंक के साथ अंक तालिका में सबसे नीचे है। बैंगलोर इस आईपीएल सीजन में अब तक सिर्फ 2 मैच ही जीत पाई है और 10 मैच हारी है जो कि अब तक बैंगलोर का आईपीएल में शर्मनाक प्रदर्शन रहा है।
पहले पांच ओवर सुनील नरेन ने किया धमाका
पारी का पहला ओवर अनिकेत चौधरी में फेंका जिसमें चोट से उबरने के बाद कोलकाता टीम में लौटे क्रिस लिन ने जबर्दस्त शॉट लगाए। ओवर की दूसरी और तीसरी गेंद पर उन्होंने चौके और चौथी गेंद पर छक्का लगाया ओवर में 14 रन बने। पारी का दूसरा ओवर सैमुअल बद्री ने फेंका ओवर में छह रन बने। पारी का तीसरा ओवर लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल लेकर आए, जिसकी दूसरी गेंद पर चौका, चौथी गेंद पर छक्का और आखिरी गेंद पर चौका लगाया ये सभी स्ट्रोक लिन के बल्ले से आए और ओवर में कुल 14 रन बने। पारी के चौथे ओवर में सुनील नरेन की बारी थी उन्होंने सैमुअल बद्री की पहली तीन गेंदों पर छक्के और चौथी गेंद पर चौका लगाया और उस ओवर में 25 रन बने। पारी के पांचवें ओवर में बैंगलोर के कप्तान विराट कोहली ने श्रीनाथ अरविंद को आक्रमण पर लगाया लेकिन उन्हें भी सुनील नरेन ने नहीं बक्शा और उस ओवर में चार चौके और एक छक्का लगा और ओवर में 26 रन बने। सुनील नरेन का अर्धशतक 15 गेंदों पर पांच चौकों और चार छक्कों की मदद से पूरा हुआ जो कि इस आईपीएल का सबसे तेज अर्धशतक है।