
अंत के ओवरों में धोनी ने खूब धोया
आपको पहले भी आगाह किया जा चुका था कि महेंद्र सिंह धोनी प्लेऑफ के मैचों में गेंदबाजों को खासी कसरत कराते और आज भी वही हुआ जी हाँ आज धोनी ने 19वें और 20वें ओवर में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए टीम का स्कोर 162 तक पहुँचाया । धोनी ने 5 छक्कों की मदद से 26 गेंदों पर 40 रन बनाए ।
आपको बता दें कि धोनी 17 गेंदों पर 14 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे थे तब ऐसा नहीं लग रहा था कि कुछ ऐसा कर देंगे लेकिन धोनी ने अपनी अगली 9 गेंदों में 4 छक्कों की मदद से 26 रन बनाकर टीम को इतने अच्छे लक्ष्य तक पहुँचाया।
राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स ने आख़री दो ओवरों में 41 रन बनाए । रिपोर्ट लिखे जाने तक मुंबई ने 3 गेंदों पर अभी खाता नहीं खोला था।