
उन्होंने हेनरीकेज के साथ मिलकर 91 रन की साझेदारी की ,हेनरीकेज ने भी अच्छी बल्लेबाजी की और 44 रन बनाए । वहीं बात अगर मुंबई इंडियंस की गेंदबाजी की करें तो मिचेल मैक्कलेनघन, लसिथ मलिंगा और जसप्रीत बुमराह को सिर्फ 1-1 विकेट ही ले पाये।
बता दें कि पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई को महज 4 रन के स्कोर पर लेंडन सिमंस के रूप में जल्द झटका लग गया था सिमंस ने सिर्फ 1 रन ही बनाया था। इसके बाद नितीश राणा भी 9 रन बनाकर चलते बने और टीम की स्थिति बिगड़ने लगी थी। इसके बाद हालांकि पार्थिव पटेल ने 23 रन की पारी जरूर खेली लेकिन इतनी भी अच्छी नहीं खेली की टीम का सम्मानजनक स्कोर हो जाए। इसके बाद रोहित शर्मा और हार्दिक पांड्या के बीच भी 50 रन की साझेदारी हुई, जिसने मुंबई इंडियंस को काफी हद तक संभाला। रोहित शर्मा ने कप्तानी पारी खेलते हुए 45 गेंदों में 2 छक्के और 6 चौकों की मदद से 67 रन बनाए।
वहीं हैदराबाद की ओर से गेंदबाजी की बात करें तो सिद्धार्थ कौल ने 24 रन देकर सबसे अधिक 3 विकेट लिए। उनके अलावा भुवनेश्वर कुमार 2, जबकि मोहम्मद नबी और राशिद खान 1-1 विकेट लेने में कामयाब रहे। सनराइजर्स की ओर से अच्छी बल्लेबाजी करने वाले ओपनर शिखर धवन को मैन ऑफ़ द मैच चुना गया।