राजू जांगिड़/पुणे | हरफनमौला बेन स्टोक्स ने आईपीएल के मुकाबले में कल तूफानी शतकीय पारी (नाबाद 103, 63 गेंद, सात चौके, छह छक्के) खेलकर साबित कर दिया कि राइजिंग पुणे सुपरजाइंट ने उन पर 14.5 करोड़ रुपये का दांव लगाकर गलती नहीं की है । इंग्लैंड के इस क्रिकेटर ने मैच में पुणे की गुजरात लायंस पर पांच विकेट की जीत में अग्रणी भूमिका निभाई। पुणे के आमंत्रण पर पहले बैटिंग करते हुए गुजरात लायंस टीम 19.5 ओवर में जब 161 रन बनाकर आउट हो गई तो लगा था कि पुणे मैच आसानी से जीत लेगा लेकिन यही तो क्रिकेट का चरित्र हैं गुजरात के गेंदबाजों ने पहले दो ओवर में ही पुणे के तीन विकेट लेकर हर किसी को हैरान कर दिया।
छह ओवर तक पुणे के चार बल्लेबाज आउट हो चुके थे लेकिन स्टोक्स को धोनी के रूप में अच्छा जोड़ीदार मिला। इन दोनों ने पांचवें विकेट के लिए 76 रन जोड़े हालांकि धोनी (26 रन) के आउट होने के बाद स्टोक्स ने न सिर्फ अपना शतक पूरा किया बल्कि आखिरी ओवर में टीम को जीत दिला दी । विनिंग स्ट्रोक डेनियल क्रिस्चियन (नाबाद 17, 8गेंद, एक चौका, एक छक्का) के बल्ले से छक्के के रूप में निकला । स्टोक्स अपनी करिश्माई पारी के लिए मैन ऑफ द मैच रहे ।
पुणे की पारी: पहले दो ओवर में ही गिरे तीन विकेट
गुजरात के लिए गेंदबाजी की शुरुआत तेज गेंदबाज प्रदीप सांगवान ने की और ही दूसरी गेंद पर अजिंक्य रहाणे ने चौका लगाया लेकिन चौथी ही गेंद पर सांगवान ने रहाणे (4 रन, 4 गेंद, एक चौका) को एलबीडब्ल्यू कर दिया । सांगवान इस ओवर की आखिरी गेंद पर स्टीव स्मिथ (4रन, दो गेंद, एक चौका) को भी आउट करने में सफल रहे उन्होंने स्मिथ को बोल्ड किया । पहले ओवर में पुणे ने आठ रन बनाए लेकिन उसे दो बड़े झटके भी लगे । पारी के दूसरे ओवर में बासिल थंपी गुजरात के लिए एक और कामयाबी लेकर आए जब उन्होंने मनोज तिवारी (0) को एलबीडब्ल्यू कर दिया । वैसे यह गेंद लेग स्टंप को छोड़ रही थी । पारी के दूसरे ओवर में 6 रन बने । प्रदीप सांगवान की ओर से फेंके गए पारी के तीसरे ओवर में छह और बासिल थंपी की ओर से फेंके गए पारी के चौथे ओवर में 7 रन बने । पारी के पांचवें ओवर में स्टोक्स ने सांगवान का खौफ कम करते हुए छक्का और फिर चौका लगाया । इस ओवर में 13 रन बने थे ।