Jio: पुराना 3G डोंगल एक्सचेंज करें, पाएं 2010 का डेटा FREE

Bhopal Samachar
नई दिल्ली। रिलायंस जियो अपने नए ऑफर के साथ एक बार फिर ग्राहकों के बीच आया है। ये नया ऑफर कंपनी के JioFi राउटर पर दिया जा रहा है। इस नए ऑफर के तहत अब ग्राहक अपने पुराने राउटर, डोन्गल या डेटा कार्ड को एक्सचेंज कर नया जियो 4G राउटर पा सकते हैं।  किसी भी जियो डिजिटल स्टोर या जियो केयर स्टोर पर जाकर ग्राहक अपना पुराना राउटर, डोन्गल बदलकर JioFi राउटर पा सकते हैं।

इस ऑफर में कस्टमर्स को JioFi राउटर के लिए 1999 रुपये देने होंगे। इसके साथ ही 408 (309+99)रुपये का बेसिक रिचार्ज कराना होगा। इस तरह आप कुल 2407 रुपए अदा करेंगे। इसके साथ ही आपको पुराना पुराना राउटर या डोन्गल एक्सचेंज के लिए देना होगा। इसके बदले में आपको 2,010 रुपये कीमत का डेटा मिलेगा।

यदि एक्सचेंज ना करना हो तो 
इसके साथ ही एक दूसरा प्लान कंपनी दे रही है जिसमें राउटर के लिए 1999 रुपये देने होंगे। इसके साथ ही 408 (309+99)रुपये का बेसिक रिचार्ज कराना होगा। इसके बाद कंपनी कस्टमर्स को 1,005 रुपये की कीमत का डेटा फ्री देगी। इस प्लान में आपको अपना राउटर या डोन्गल एक्सचेंज नहीं करना होगा।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!