LIC JEEVAN UMANG: 8% गारंटीड ब्याज, 100 साल तक कवर

भोपाल। जीवन बीमा क्षेत्र की कंपनी एलआईसी (भारतीय जीवन बीमा निगम) ने एक नई पॉलिसी पेश की है। इस जीवन उमंग पॉलिसी में सौ साल तक का कवर और 8 फीसदी सालाना र‍िटर्न की गारंटी दी जा रही है। इस योजना के तहत अंतिम प्रीमियम भुगतान अवधि के आखिर से 99 साल की उम्र तक हर साल पॉलिसी धारक को एक राशि दी जाएगी। इसके अलावा पॉलिसी अवधि के दौरान परिपक्वता के समय या पॉलिसी धारक की मृत्यु पर एकमुश्त भुगतान किया जाएगा है। इसके लिए शर्त है कि पालिसी धारक ने सभी प्रीमियमों का भुगतान समय पर किया हो। उत्तरजीविता लाभ मूल बीमा राशि का 8 फीसदी प्रति वर्ष के हिसाब से पॉलिसी धारक को दिया जाएगा। इससे परिवार का जीवन आर्थिक रूप से सुरक्षित रहेगा।

केवल एक सीमित अवधि 15, 20, 25 या 30 साल के लिए प्रीमियम का भुगतान करना है। उसके बाद योजना के तहत पॉलिसी धारक को जीवन बीमा का 8% जीवन भर के लिए हर साल मिलता रहेगा। इसमें जीवन बीमा कवरेज आजीवन बना रहता है जिसके लिए कोई प्रीमियम नहीं देना पड़ता है। यह पॉलिसी 90 दिन के बच्‍चे से लेकर 55 साल की उम्र का कोई भी व्‍यक्ति ले सकता है। कितने भी सम एशोर्ड की पॉलिसी ली जा सकती है, लेकिन यह 25000 के मल्‍टीपल में होना चाहिए। इस प्लान की सबसे खास बात यह है कि इसके तहत अंतिम प्रीमियम भुगतान अवधि के आखिर से 99 साल की उम्र तक हर साल पॉलिसी धारक को एक राशि दी जाएगी।

एलआईसी ने वित्त वर्ष 2016-17 में नई पॉलिसी बेचने के मामले में 76.09 फीसदी मार्केट शेयर हासिल किया है। कंपनी ने इस दौरान 2 करोड़ से ज्‍यादा नई पॉलिसी बेची हैं। पहले साल के प्रीमियम के मामले में कंपनी ने 27.22 फीसदी की ग्रोथ दर्ज की है। फाइनेंशियल ईयर 2017 में स्टॉक मार्केट से एलआईसी को 72 फीसदी की बढ़ोत्तरी के साथ 19 हजार करोड़ रुपये का फायदा हुआ है। मार्च, 2017 तक एलआईसी का स्टॉक मार्केट में निवेश 5.11 लाख करोड़ रुपये था। वित्त वर्ष 2017 में यह 40 हजार करोड़ रुपये रह गया, जबकि वित्त वर्ष 2016 में यह 50 हजार करोड़ रुपये और वित्त वर्ष 2015 में यह 65 हजार करोड़ रुपये रहा था।
Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!