भोपाल। सभी प्रकार की शासकीय पेंशन योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन, योजनाओं व पेंशन पोर्टल पर उपलब्ध सुविधाओं की जानकारी को अधिक सुगमता से उपलब्ध कराने हेतु एनआईसी मप्र द्वारा राज्य स्तर पर “एम. पेंशन मित्र” MOBILE APP बनाया गया है। यूजर इसे SMARTPHONE में डाउनलोड करके उपयोग कर सकते हैं।
पेंशन हितग्राही/सामान्य जन (9 अंकों की समग्र आईडी की सहायता से) पेंशन हितग्राही/सामान्यजन को समग्र आईडी की सहायता से अपनी प्रोफाइल सेट करना होगा। प्रोफाइल सेट होने के उपरांत व्यक्ति पात्रतानुसार पेंशन योजनाओं की पात्रता को जान सकता है। पेंशन योजनाओं की जानकारी व पात्रता की शर्ते पात्रतानुसार पेंशन योजना हेतु ऑनलाईन आवेदन कर सकता है। ऑनलाईन आवेदन उपरांत स्टेट्स जान सकता है। लाभांवित हितग्राही स्वीकृति आदेश को देख सकते है। लाभांवित हितग्राही की विगत 12 माह की पेंशन पासबुक की जानकारी को भी देखा जा सकता है।
कैसे डाउनलोड करें
अपने स्मार्टफोन का डाटा आॅन करें या उसे वाइफाइ से कनेक्ट करें।
आप अपने पेंशन पोर्टल से इसे डाउनलोड कर सकते हैं।
या गूगल प्ले स्टोर में जाकर इस एप तक पहुंचा जा सकता है।
या फिर आप नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करें, सीधे प्ले स्टोर में पहुंच जाएंगे।
प्ले स्टोर में जो पेज खुलेगा, उसमें INSTALL बटन दबाएं। बस हो गया।
एम पेंशन मित्र डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें