आम रास्ते पर लड़कियों के लिए MOBILE का उपयोग प्रतिबंधित

नई दिल्ली। उत्तरप्रदेश के मथुरा जिले की एक पंचायत ने लड़कियों के आम रास्ते पर मोबाइल का उपयोग करने पर प्रतिबंध लगा दिया है। यदि किसी लड़की ने यह प्रतिबंध का उल्लंघन किया तो उसे 21 हजार रुपए जुर्माना अदा करना होगा। सरल शब्दों में कहें तो अब लड़कियां केवल घर की चार दीवारी में ही फोन पर बात कर सकतीं हैं। आम रास्ते पर बात करना अपराध माना जाएगा। 

टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, गोवर्धन क्षेत्र के मडोरा गांव में अपराध और अपराधियों पर लगाम लगाने के लिए पंचायत बुलाई गई थी। पंचायत में शामिल हुए ग्रामीणों ने अपनी बात रखते हुए जैसा अपराध वैसी सजा देने की पैरवी की। इसके बाद पंचायत ने इन सुझावों पर गौर करते हुए सर्वसम्मति से कुछ फैसले लिए। पंचायत ने शराब पीकर परेशान करने, जुआ खेलने, ठगी और गोकशी आदि से जुड़े मामलों में 11 हजार से लेकर 2 लाख रुपये तक जुर्माना लगाए जाने का फैसला लिया।

साथ ही पंचायत ने यह भी फैसला लिया कि अगर कोई लड़की राह चलते हुए फोन पर बात करती हुई मिली तो उस पर 21 हजार रुपये का जुर्माना लगाया जाएगा। मडोरा के ग्राम प्रधान उस्मान ने बताया, किसी भी अपराध की जांच के लिए अलग-अलग समितियां गठित की जाएंगी। बताते चलें कि बढ़ते अपराधों पर लगाम लगाने के लिए पंचों ने यह पंचायत बुलाई थी। साथ ही पंचायत ने पुलिस के साथ मिलकर अपराधियों को पकड़ने पर भी सहमति जताई है।
Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });