
निर्यात प्रभावित होने की आशंका
केंद्र सरकार ने वध के लिए पशु बाजार से मवेशियों की खरीद-फरोख्त पर प्रतिबंध लगा दिया है। इस कदम से मांस और चमड़े के निर्यात और व्यापार के प्रभावित होने की आशंका है। सूबे की राजधानी में सचिवालय के बाहर प्रदर्शन हुए, जहां प्रदर्शनकारियों ने सड़क के किनारे गोमांस पकाया और उसे बांटा।
प्रदर्शन की अगुवाई करने वाले डीवाईएफआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष मोहम्मद रियाज ने कहा, ‘‘केंद्र सरकार के प्रति अपना विरोध जाहिर करने के लिए हम गोमांस खाएंगे। हम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को यह बताना चाहते हैं।’’ मुख्यमंत्री विजयन ने कहा कि वह आज शाम प्रधानमंत्री को पत्र भेजेंगे।