उज्जैन। पुलिस आरक्षक भर्ती में बड़ी गड़बड़ी सामने आई है। जिला मेडिकल बोर्ड से जो प्रमाण पत्र जारी किए, उनमें ओव्हर राइटिंग कर अभ्यर्थियों की ऊंचाई एक से तीन सेमी तक बढ़ा दी गई है। यह खुलासा तब हुआ, जब एसपी एमएस वर्मा ने जिला अस्पताल प्रशासन से जांच कराई। जिसमें पाया कि मेडिकल बोर्ड के मूल प्रमाण पत्र में छेड़छाड़ कर अभ्यर्थियों की ऊंचाई को बढ़ा दिया है ताकि उनका चयन हो सके। यही नहीं पुलिस के भर्ती रजिस्टर में भी ओव्हर राइटिंग कर ऊंचाई बढ़ा दी।
अभ्यर्थी दीपक पिता बसंत पटेल निवासी कुडाना सांवेर की ऊंचाई मेडिकल परीक्षण में 167 सेमी आई थी, जिसे प्रमाण पत्र व पुलिस रजिस्टर में बढ़ाकर 168 सेमी कर दिया। प्रदीप पिता शिब्बुराम जाटव निवासी बुरावली जौरा सिटी मुरैना की ऊंचाई 165.5 थी, जिसे बढ़ाकर 168.5 किया। भर्ती के लिए 168 सेमी ऊंचाई होना जरूरी है, इससे कम ऊंचाई होने पर अनफिट करार दे दिया जाता है। सिविल सर्जन डॉ.एमएल मालवीय की ओर से जांच रिपोर्ट एसपी एमएस वर्मा को भेज दी है। रिपोर्ट मिलने पर एसपी ने दोनों अभ्यर्थियों का चयन रोक दिया है। मामले में जांच बैठाई है। उनका फिर से मेडिकल बोर्ड में परीक्षण करवाया जाएगा। जिले में 188 पदों के लिए आरक्षकों की भर्ती प्रक्रिया हुई है।
कहां गड़बड़ी हुई है
अभ्यर्थियों की ऊंचाई बढ़ाना पाया गया है। ऐसे अभ्यर्थियों का चयन रोक दिया है। कहां गड़बड़ी हुई है इसकी जांच करवाई जा रही है, जो दोषी होंगे, उन्हें बख्शा नहीं जाएगा।'
एमएस वर्मा, एसपी