
बेडावली निवासी टिटू मावी की पत्नी मनीषा की नवजात बेटी की नाभी के नीचे एक छेद था, उसमें से आंत बाहर आ रही थी। इससे पति-पत्नी परेशान थे। रात में दोनों पति-पत्नी बिना किसी को बताए अस्पताल से चले गए और बेटी का गला काटकर उसे फुलेडी के जंगल में फेंक आए।
जिला अस्पताल के आरएमओ डॉ. जितेंद्र बामनिया ने बताया कि कई बार बच्चे की एबडॉमिनल वॉल विकसित नहीं होने के कारण आंत पेट के बाहर आ जाती है। इसे ओमफेलोसेल कहते है। ऐसे केस में बच्चे के बचने की संभावना काफी कम रहती है। दंपति के मन में अंधविश्वास था कि उनकी बेटी परिवार के लिए नुकसानदायक साबित हो सकती है। इसलिए उसकी हत्या कर दी। दोनों को हिरासत में ले लिया है।