
लेकिन बीच में नयागांव के समीप कानका फंटे के यहाँ फॉर लाइन पर स्पीड ब्रेकर बने होने से असंतुलित होकर ट्रेक्टर ट्राली पलट गई जिसमे मोके पर ही 11 की मौत होगी एक दिन पहले ही नीमच के ही अत्रिमाता के समीप ही ट्रेक्टर ट्राली के पलटने से 4 की मौत हुई थी और आज फिर वैसा ही एक और बड़ा हादसा यहाँ देखने को मिला।
नीमच कलेक्टर-एसपी ने पुष्टि करते हुवे बतया की 4 बच्चे 6 महिलाये और एक पुरुष की मौत इस हादसे में हुई है वही 22 लोग घायल है जिनका इलाज जिला अस्पताल में करवाया जा रहा है ये सभी लोग मंदसौर जिले के सीतामऊ तहसील के खंडेरिया काचारिया के रहने वाले है जो कि सवालिया जी दर्शन करने सुबह अपने गांव से निकले थे।