बिहार पुलिस ने NEET का पेपर लीक होने से पहले ही पकड़ लिया | GOOD JOB

नई दिल्ली। यदि अपराध के लिए बिहार पुलिस को उलाहना देते हैं तो इस कार्रवाई के लिए पीठ भी थपथपानी ही होगी। पुलिस ने आज देश भर में आयोजित हुए NEET के पेपर को लीक होने से बचा लिया। इतना ही नहीं पुलिस ने उस नेटवर्क का भी पता लगा लिया जो सीबीएसई से लेकर प्राइवेट मेडिकल कॉलेज तक फैला हुआ है। इस मामले में 2 डॉक्टरों को गिरफ्तार कर लिया गया है। अब इसकी परतें खुलने की उम्मीद है। 

देश भर के मेडिकल कॉलेजों में एमबीबीएस और डेंटल कोर्स में एडमिशन के लिए सीबीएसई के एन्ट्रेंस एग्जाम (नीट) की परीक्षा में फिर से सेटिंग का खेल उजागर हुआ है। पटना पुलिस ने पेपर लीक करने के मामले में दो डॉक्टरों समेत पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। पटना पुलिस ने बीएसएससी पेपर लीक कांड के मुख्य आरोपी संजीव गुरू के बेटे गुड्डु को पत्रकार नगर से गिरफ्तार किया जबकि दो अन्य लड़कों को भी पटना पुलिस ने गिरफ्तार किया।

पुलिस के हत्थे दो डॉक्टर जिनके नाम शुभम और बिट्टू हैं। दोनों पटना के पीएमसीएच और एनएमसीएच के डॉक्टर हैं। परीक्षा में पपेर लीक न हो इसके लिये एहतियाती कदम उठाए गए थे। सेंटर्स पर ड्रेस कोड के अलावा लड़कियों के साड़ी पहनने के साथ-साथ मेहंदी लगाने पर भी रोक लगा दी गई थी जिसके बावजूद पटना से सेटिंग के खेल का भंडाफोड़ हुआ। पुलिस के मुताबिक पकड़े गये लोगों की पेपर लीक करने की साजिश थी।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });