---------

संविदा कर्मचारियों ने नियमितीकरण के ​लिए रैली निकाली | PROTEST

भोपाल। 1 मई श्रमिक दिवस के अवसर पर राजधानी भोपाल में संविदा कर्मचारी अधिकारी महासंघ के बैनर तले सभी विभागों में कार्यरत संविदा, आऊट सोर्सिंग कर्मचारियों ने नियमितीकरण, समान कार्य समान वेतन की मांग को लेकर तथा संविदा, आऊट सोर्सिंग कर्मचारियों का हो रहे शोषण के विरोध में राज्य शिक्षा केन्द्र पुस्तक भवन अरेरा हिल्स से डाक भवन प्रेस काम्पलैक्स के चौराहे तक रैली निकालकर प्रदेश में संविदा कर्मचारियों को नियमित करने तथा समान कार्य समान वेतन देने की मांग की,, तथा आऊट सोर्सिंग कर्मचारियों का ठेकेदारों के द्वारा किये जा रहे शोषण खत्म करने की मांग की। 

मप्र संविदा कर्मचारी अधिकारी महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष रमेश राठौर ने बताया कि म.प्र. में विभिन्न विभागों में ढाई लाख संविदा कर्मचारी अधिकारी कार्यरत लगभग पन्द्रह से बीस वर्षो से कार्यरत हैं उनको ना तो नियमित जा रहा है ना समान कार्य समान वेतन दिया जा रहा है। 

एजेंसियों के माध्यम् से नियुक्त आऊट सोर्सिंग कर्मचारियों का एजेंसी संस्थानों के बिचौलिये शोषण कर रहे हैं उनका आधा वेतन डकार रहे हैं। संविदा कर्मचारी अधिकारी महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष रमेश राठौर ने म.प्र. सरकार से मांग की है कि श्रमिक दिवस पर प्रदेश के ढाई लाख संविदा कर्मचारियों को नियमित करने की घोषणा सरकार को करनी चाहिए।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });