रामयज्ञ: एतिहासिक होगी कलश यात्रा, मंत्री सारंग ने लिया जायजा | RELIGIOUS

शैलेन्द्र गुप्ता/भोपाल। नरेला विधानसभा के अंतर्गत स्थानीय विधायक एवं सहकारिता मंत्री विश्वास सारंग द्वारा 3 मई से करोंद के रतन कालोनी मैदान में कराए जाने वाले श्रीराम महायज्ञ के लिए विशाल और ऐतिहासिक कलश यात्रा निकालने की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। महायज्ञ के प्रति करोंद क्षेत्र में भारी उत्साह देखा जा रहा है। महायज्ञ के आयोजक श्री सारंग ने बताया कि राम जन्म भूमि न्यास के अध्यक्ष परम पूज्यसंत श्री श्री 1008 श्री नृत्यगोपाल दास जी महाराज के कृपापात्र श्री पागल बाबा के विशेष आतिथ्य में महायज्ञ आगामी 4 से 9 मई तक होगा जबकि इससे पूर्व 3 मई बुधवार को शाम 4 बजे से विशाल कलश यात्रा निकाली जाएगी जिसमें हजारों महिला श्रद्धालुओं की भागीदारी रहने वाली है। 

अधिकारियों के साथ तैयारियों का लिया जायजा
इस यात्रा की भव्यता को देखते हुए इसकी पूर्व तैयारी के लिए आज मंगलवार को सहकारिता मंत्री श्री सारंग ने सुबह कलेक्टर श्री निशांत बरवड़े, एसपी श्री अरविंद सक्सेना, एसडीएम श्री मुकुल गुप्ता और जिला प्रशासन तथा नगर निगम अधिकारियों के साथ तैयारियों का अवलोकन किया तथा यह निर्देश दिए कि यात्रा में कही भी किसी प्रकार से दिक्कत न हो और आम जनता भी परेशान न हो। अवलोकन के दौरान श्रद्धालुओं की बैठक व्यवस्था, कलश यात्रा का मार्ग, श्रद्धालुओं का आगमन और प्रस्थान तथा परिवहन व्यवस्था पर पूरा जोर दिया गया। श्री सारंग ने जानकारी देते हुए बताया कि तैयारियों से वे संतुष्ट हैं तथा यह प्रयास किया जा रहा है कि आयोजन बेहतर बन सके। 

पूरे नरेला का अक्स होगी कलश यात्रा
महिलाओं में विशेष रूप से कलश यात्रा के लिए सबसे अधिक उत्साह दिखाई दे रहा है। कलश यात्रा करोंद स्थित रतन कालोनी मैदान से 3 मई को शाम 4 बजे से शुरू होगी जो पूरे नरेला विधानसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करेंगी। नरेला के सभी वार्डों से बहनें इस यात्रा में शरीक होने वाली हैं और यह कुल मिलाकर पूरे विधानसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करती दिखाई देंगी।   

प्रतिदिन होगी रामलीला और रासलीला
श्री सारंग ने बताया कि इस यज्ञ के दौरान 4 से 8 मई तक प्रतिदिन महान संतों के प्रवचन होंगे। इनमें रामजन्म भूमि न्यास के अध्यक्ष परम पूज्य संत श्री नृत्यगोपाल दास जी के प्रवचन प्रमुख होंगे। प्रतिदिन रामलीला और रासलीला के कार्यक्रम भी आकर्षण का केंद्र रहेंगे। महायज्ञ की पूर्णाहुति और विशाल भंडारा 9 मई को होगा। करोंद चौराहे के पास रतन कालोनी मैदान पर होने वाले इस आयोजन से काफी प्रतिष्ठित लोग जुड़ रहे हैं। पूरे सप्ताह भर करोंद का इस महायज्ञ के कारण आकर्षण का केंद्र बने रहने की आशा है। उल्लेखनीय है कि इससे पहले श्रीराम महायज्ञ महंत श्री नृत्यगोपाल दास जी महाराज के आशीर्वाद एवं सानिध्य में महाराज श्री पागल बाबा द्वारा फरवरी 2014 में भी अयोध्या बायपास पर संपन्न हुआ था। श्री सारंग ने क्षेत्र के श्रद्धालुओं से आग्रह किया है कि इस धार्मिक आयोजन में ज्यादा से ज्यादा संख्या में सम्मिलित होकर धर्म लाभ उठाएं। 

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });