भोपाल। RADHARAMAN GROUP OF INSTITUTES के एमबीए सेकण्ड ईयर स्टूडेंट्स ने विगत दिवस पेविग ब्लॉक एवं फ्लाई एश ब्रिक निर्माता कंपनी रिद्धी-सिद्धी मैन्युफैक्चरिंग का दौरा किया। कंपनी के विभिन्न विभागों के कामों को नजदीक से जानने व सीखने के उद्देश्य से आयोजित इस इण्डस्ट्रियल विजिट के दौरान कंपनी अधिकारियों ने प्रोडक्ट मैन्युफैक्चरिंग की तमाम प्रक्रियाओं की जानकारी स्टूडेंट्स को दी।
इस प्रक्रिया में कच्ची सामग्री जुटाने से लेकर मैन्युफैक्चरिंग, क्वालिटी कंट्रोल, इन्वेंटरी तथा मार्केटिंग आदि की जानकारी स्टूडेंट्स को दी गई। साथ ही इस अवसर पर स्टूडेंट्स को एक सफल एंटरप्रेन्यर बनने संबंधी उपयोगी टिप्स भी प्रदान किये गए।
राधारमण ग्रुप ऑफ इन्स्टीट्यूट्स के चेयरमेन आर आर सक्सेना ने इस विजिट को स्टूडेंट्स के लिए उपयोगी बताते हुए कहा कि ऐसी विजिट्स विद्यार्थियों को उद्योग जगत की कार्यप्रणाली का वास्तविक अनुभव प्रदान करती हैं जिससे विद्यार्थी थ्योरी के साथ साथ प्रेक्टिकल अनुभव भी ले पाते है। राधारमण के बारे में अधिक जानकारी के लिए अधिकृत बेवसाइट radharamanbhopal.com पर विजिट करें या संपर्क करें TOLL FREE NUMBER 18002700660