भोपाल का ट्रेफिक सुधारने RTO, BMC और TRAFFIC POLICE की बैठक की रिपोर्ट

भोपाल। आईएसबीटी स्थित नगर पालिक निगम कार्यालय के सभागार में भोपाल शहर की यातायात व्यवस्था को सुदृढ करने एवं भोपाल के सभी बस स्टैण्डो के उन्नयनिकरण हेतु शहर के परिवहन क्षेत्र से जुडे़ तीनों महत्वपूर्ण विभागों आरटीओ, यातायात पुलिस एवं नगर पालिक निगम की संयुक्त बैठक का आयोजन हुआ। उक्त बैठक का प्रमुख उद्देश्य भोपाल शहर की यातायात व्यवस्था एवं सभी बस स्टैण्ड का सुचारू संचालन था। बैठक में गहन विचार-विमर्श एवं विस्तृत चर्चा उपरांत निम्नानुसार निर्णय लिये गये:-

भोपाल शहर के सभी प्रमुख बस स्टैण्ड जैसे आईएसबीटी, नादरा, जवाहर चौक, बैरागढ़ एवं पुतलीघर इत्यादि के सुचारू संचालन, यात्रियों को आवश्यक एवं मूलभूत सुविधाओं तथा एवं कार्यसम्पादन हेतु नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही किये जाने हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देषित किया, जिसका पूर्व में श्री केवल मिश्रा, डायरेक्टर बी.सी.एल.एल. द्वारा निरीक्षण किया गया था। सुरक्षा की दृष्टि से बीआरटीएस कॉरीडोर में पूर्व में खोले गये कट पाईंट को तत्काल बंद किये जाने हेतु आवश्यक कार्यवाही की जावे।

Signal Synchronize
प्रथम फेस मेें मिसरोद से एम्प्री तक Bus Priority System को Synchronize कर अपेक्स बैंक, सरगम टॉकीज जैसे अत्याधिक व्यस्ततम मार्गोें/चौराहों पर प्रायः होने वाले यातायात जाम एवं इन जाम से होने वाहन चालकों व पैदल यात्रियों को होने वाली समस्याओं को दूर करने व यातायात को नियंत्रित करने हेतु Signal Synchronization के लिये यातायात विभाग से समन्वय कर संबंधित एजेंसी/अधिकारियों को निर्देषित किया गया। 

SAMRT PASS
वॉलिन्टियर के माध्यम से महापौर स्मार्ट पास बनवाये जाने की योजना के तहत वॉलिन्टियर्स को पूर्व में रू. 50/- प्रति स्मार्ट पास मानदेय भुगतान किया जाना तय हुआ था। इसी अनुक्रम में अब वॉलिन्टियर्स को रू. 10/- प्रति रिचार्ज पर भी प्रदान किये जाने का निर्णय लिया गया है, जिससे लोगों को रोजगार भी मिलेगा साथ ही लोक परिवहन का उपयोग आम-जन मानस अधिक से अधिक उपयोग करेगा।

Integrated Traffic Management System 
के संबंध में आयुक्त महोदय द्वारा र्स्माट सिटी एवं यातायात विभाग से विस्तृत चर्चा कर एक माह में RFP तैयार कर निविदा जारी करने के निर्देष दिये। उक्त बैठक के अंत में श्री केवल मिश्रा, महापौर परिषद के सदस्य द्वारा आम-जन मानस से लोक परिवहन का अधिक से अधिक उपयोग करें एवं यातायात नियमों का पालक करने की अपील करते हुये बैठक का समापन किया। 

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!