राजनीति में संभावनाएं तलाश रहे हैं आनंद सबधाणी | SABDHANI COACHING

भोपाल। राजधानी के सुपरिचित इंस्टीट्यूट सबधाणी कोचिंग के संचालक आनंद सबधाणी को राजनीति का चस्का लग गया है। वो इन दिनों राजनीति में अपनी संभावनाएं तलाश रहे हैं। अपने हजारों स्टूडेंट्स के दम पर वो खुद को शक्तिशाली नेता के रूप में स्थापित करने की कोशिश कर रहे हैं। इस प्लान के चलते पिछले कुछ दिनों से समाजसेवी गतिविधियों में काफी सक्रिय हो गए हैं। इसी के चलते उन्होंने 6 मई को आम आदमी पार्टी के संस्थापक सदस्य एवं दिग्गज नेता कुमार विश्वास को आमंत्रित किया गया। कार्यक्रम का नाम 'युवा शक्ति' रखा गया है। इसमें 5000 युवाओं को जुटाकर कुमार विश्वास के सामने शक्तिप्रदर्शन करने की योजना है। आधिकारिक रूप से कहा जा रहा है कि कुमार विश्वास युवाओं को देशभक्ति के प्रति मोटिवेट करेंगे। पर्दे के पीछे का सच क्या है, आसानी से समझा जा सकता है। 

खुद को युवा समाजसेवी कहने वाले सबधाणी कोचिंग इंस्टीट्यूट के संचालक आनंद सबधाणी ने यहाँ जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से बताया कि 'रविन्द भवन, मुक्ताकाष मंच, पॉलिटेक्निक चौराहा, टी.टी. नगर, भोपाल में 6 मई, शाम 7 बजे से प्रारंभ होने वाले इस युवा शक्ति एवं शहीद सम्मान महाआयोजन में शहीदों को भी सम्मानित कर सम्मान स्वरूप एक छोटी सी राशि भेंट स्वरूप शहीदों के परिवार वालों को दी जाएगी। इस कार्यक्रम में हिमालय के ग्लेशियर में हिमस्खलन के बाद 35 फीट गहरी बर्फ में 6 दिनों तक दबे रहने के बावजूद भी जीवित निकलने वाले सेना मेडल से सम्मानित शहीद हनुमनथप्पा जी के परिवार से उनकी धर्मपत्नी श्रीमती महादेवी और उनकी बेटी कु. नेत्रा को मध्यप्रदेश शासन के कई मंत्रियों, ब्यूरोकेट्स, विधायकों, सांसदों, बैकों के महाप्रबंधकों, सामाजिक संगठनों के अध्यक्षों के अलावा भारतीय सेना के कर्नल एवं ब्रिगेडियर के हाथों सम्मानित भी किया जाएगा। 

कुमार विश्वास को लेकर आनंद सबधाणी खुद कंफ्यूज हैं। प्रेसनोट की शुरूआत में उन्होंने कुमार का मोटिवेशनल प्रोग्राम घोषित किया था जबकि प्रेसनोट के अंत में उन्होंने दावा किया है कि कुमार विश्वास कविता नहीं सुनाएंगे बल्कि उनकी म्युजिकल नाईट होगी। 

कुल मिलाकर आनंद सबधाणी इस कार्यक्रम के जरिए अपना शक्तिप्रदर्शन करने जा रहे हैं। कुमार विश्वास को आमंत्रित करना यह माना जा रहा है कि वो आम आदमी पार्टी में रुचि ले रहे हैं। देखना यह है कि उनकी इस राजनैतिक महत्वाकांक्षा में कितने नौकरशाह, मंत्री और दूसरे दिग्गज उनका साथ निभाते हैं। बता दें कि मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव की तैयारियां शुरू हो गईं हैं। सवाल यह है कि क्या आनंद सबधाणी आम आदमी पार्टी से टिकट हासिल करने में कामयाब हो पाएंगे। 

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });