भोपाल। पिछले दिनों खबर आई थी कि शिवराज सिंह ने ज्योतिरादित्य सिंधिया को नीचा दिखाने के लिए एसएआईटी विदिशा से हटा दिया है। मुख्यमंत्री ने इस मामले में अपना पक्ष रखा है। उन्होंने कहा कि हम किसी को दरकिनार नहीं करते, बल्कि सभी को साथ लेकर चलते हैं। शनिवार को बैस टीला स्थित वेयर हाउस पर मीडिया के एसएटीआई को शासकीय करने के सवाल पर सीएम ने कहा है कि इस मामले में विभागीय स्तर पर गंभीरता से विचार किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि एसएटीआई में चल रहे विवाद के कारण काफी दिक्कतें आई हैं। एसएटीआई में परिस्थितियां सुधारने के लिए आवश्यक कदम उठाए जाएंगे। इस मामले को विभागीय मंत्री देख रहे हैं। सीएम ने कहा है कि एसएटीआई की अपनी एक प्रतिष्ठा है। एसएटीआई से ज्योतिरादित्य सिंधिया को अलग करने के प्रश्न पर सीएम ने कहा कि हम किसी को दरकिनार नहीं करते, बल्कि सभी को साथ लेकर चलते हैं।
सीएम शिवराज सिंह चौहान शनिवार को करीब दोपहर 12 बजे विदिशा आए। पहले सीएम निमखिरिया स्थित अपने पॉली हाउस पर पहुंचे। यहां करीब 45 मिनट तक रहकर अधिकारियों के साथ उद्यानिकी, पशुपालन सहित अन्य बिंदुओं पर चर्चा की। इसके अलावा पाली हाउस में हो रही फल-फूलों की खेती का जायजा लिया। सीएम ने यहां बन रहे कोल्ड स्टोर का निरीक्षण कर कार्य की प्रगति देखी।