कर्नाटक में सभी रेस्त्रां के वॉशरूम पब्लिक के लिए ओपन रहेंगे | SWACHH BHARAT

बेंगलुरू। मान लीजिए आप शहर के किसी बाजार में घूम रहे हैं और आपको टॉयलेट जाना हो, पर आसपास कोई पब्लिक टॉयलेट न हो तो आप क्‍या करेंगे। शायद आप इस नेचरल कॉल को रोकेंगे या फिर किसी रेस्‍टोरेंट का रुख करेंगे, जहां चाय या कॉफी ऑर्डर करके धीरे से वॉशरूम कहां है पूछेंगे लेकिन अगर आप कर्नाटक के किसी भी शहर में हैं तो आपको ऐसा नहीं करना होगा।

कर्नाटक रेस्‍टोरेंट ऑनर्स असोसिएशन ने एक राज्‍यव्‍यापी सर्कुलर जारी किया है, जिसमें कहा गया है कि राज्‍य के सभी रेस्‍टोरेंट्स के टॉयलेट को पब्लिक के उपयोग के लिए खोल दिया गया है। यानी राज्‍य के किसी भी टॉयलेट को अब लोग आवश्‍यकता पड़ने पर मुफ्त में उपयोग कर सकेंगे।

असोसिएशन के अध्‍यक्ष पीसी राव का कहना है कि अधिकांश इलाकों में पब्लिक टॉयलेट नहीं होते हैं। लेकिन अगर वहां होटल, रेस्‍टोरेंट, बार या पब हों तो उसमें टॉयलेट जरूर होता है। 3 मई से राज्‍य के ऐसे सभी टॉयलेट्स को आम जनता के लिए उपलब्‍ध करा दिया गया है।गौरतलब है कि 1 मई को दक्षिण दिल्‍ली के होटल और रेस्‍टोरेंट्स ने महिलाओं और बच्‍चों के लिए अपने टॉयलेट्स मुफ्त उपलब्‍ध कराने की घोषणा की है।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });