
उक्त कार्यक्रम में महापौर श्री आलोक शर्मा की घोषणा अनुसार वार्डों में स्वच्छता की प्रतिस्पर्धा के प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार से स्वच्छता में उत्कृष्ट योगदान देने वाले पार्षदगण को मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान पुरस्कृत करेंगे साथ ही स्वच्छता अभियान के दौरान उत्कृष्ट कार्य करने वाले स्वच्छताकर्मी, रहवासी संघ, व्यापारी संघ, सोशल मीडिया चेम्पियन को भी पुरस्कृत किया जाएगा।
धन्यवाद भोपाल कार्यक्रम में नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्रीमती माया सिंह, जिले के प्रभारी मंत्री श्री गोपाल भार्गव के अलावा भोपाल के सांसद, विधायक, महापौर श्री आलोक शर्मा, निगम परिषद अध्यक्ष डॉ0 सुरजीत सिंह चौहान, निगम आयुक्त श्रीमती छवि भारद्वाज, महापौर परिषद के सदस्यगण, पार्षदगण, भोपाल शहर के विभिन्न रहवासी संघों, व्यवसायी संगठनों सहित सामाजिक, सांस्कृतिक, शैक्षिक संगठनों के सदस्य, राज्य शासन, जिला एवं पुलिस प्रशासन व नगर निगम के अधिकारीगण तथा शहर के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहेंगे।