ग्वालियर। झांसी रोड पुलिस थाने के सामने टीआई से मिलकर बाहर निकले भाजपा नेता एवं सावरकर मंडल उपाध्यक्ष रुद्र नारायण उर्फ बेटू पांडे की शहर के झांसी रोड पुलिस थाने के ठीक सामने गोली मारकर हत्या कर दी गई। घटना सोमवार रात 11 बजे की है। घटना स्थल पर भाजपा नेता के भाई निर्मल और जितेंद्र पांडे ने एक आरोपी नरेंद्र उर्फ कालू भार्गव को बंदूक समेत पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। बेटू के भाईयों ने पुलिस को बताया कि हत्या कांग्रेस नेता व पूर्व पार्षद पुरषोत्तम भार्गव और उनके बेटे बंटी भार्गव, कालू भार्गव ने अपने साथी प्रवीण शर्मा के साथ मिलकर की है। आरोपियों ने बेटू की गर्दन के नीचे रखकर माऊजर से गोली चलाई और गोली लगने से बेटू की मौके पर ही मौत हो गई।
रंगदारी और प्रॉपर्टी का विवाद हो सकता है मर्डर का कारण
भाजपा नेता बेटू पांडे की हत्या का कारण क्षेत्र में रंगदारी और प्रॉपर्टी विवाद से जुड़ा हो सकता है। हालांकि, परिजन अभी तक हत्या का कोई कारण नहीं बता पाए हैं। पुलिस अफसरों के मुताबिक दोनों ही पक्ष क्षेत्र में अपने स्तर पर रंगदारी का दबदबा बनाकर रखते हैं और दोनों ही परिवार प्रॉपर्टी का कारोबार भी करते हैं। जानकारी के मुताबिक नाक चंद्रबदनी क्षेत्र की एक प्रॉपर्टी को लेकर भी विवाद चला आ रहा था।
मृतक बेटू के भाई निर्मल और जितेंद्र पांडे ने बताया
बेटू थाने से निकलकर पल्सर गाड़ी पर भाई जितेंद्र के साथ सामने वाली गली से अपने घर जा रहा था। वहां पहले से पुरुषोत्तम भार्गव अपने बेटे बंटी, कालू और प्रवीण शर्मा के साथ मौजूद थे। मैं रेत की गाड़ी लेने जा रहा था लेकिन थाने के सामने दोनों में विवाद होता देख मैं रूक गया सभी लोगों में मुंहवाद हो रहा था तभी कालू भार्गव ने माऊजर में राउंड लोड किया और बेटू की गर्दन के नीचे रखकर फायर खोल दिया। जिससे बेटू मौके पर ढेर हो गया। मैंने कालू से बंदूक छीन ली और आरोपियों को पकड़ कर थाने ले जा रहे थे तभी कालू को छोड़ सभी लोग भाग निकले। कालू और बंदूक हमने दीवान रमेश चंदेल के हवाले किया। आरोपी एक्टिवा और उसमें रखे एक लाख रुपए भी ले भागे।