नई दिल्ली। भाजपा विधायक विमला सोलंकी अब सोशल मीडिया और आम जनता के निशाने पर हैं। वो सुकमा नक्सली हमले में घायल सीआरपीएफ जवान मोहम्मद खान से मिलने गईं थी। परंतु जिस तरीके से वो गांव में पहुंची। हर किसी ने आपत्ति जताई। उनके गांव में आते ही आतिशबाजियों से उनका स्वागत किया गया। उनके समर्थन जिंदाबाद के नारे लगा रहे थे। साथ में बैंडबाजे चल रहे थे। यह सबकुछ देखकर लोग आक्रोशित हो गए। घायल जवान की मां ने उन्हे दरवाजे से ही वापस लौटा दिया।
चांदपुरा गांव के निवासी शेर मोहम्मद खान सुकमा में माओवादी हमले में घायल हो गए थे। उनके घर पर रविवार रात सिकंदराबाद की विधायक विमला सोलंकी अपने समर्थकों के साथ पटाखे फोड़ती हुई जवान की मां से मिलने पहुंची थीं। सोलंकी ने बताया कि जवान की मां ने उन्हें रात में आने के लिए फटकारा और सभी से चले जाने को कहा।
विधायक का कहना है कि वे गृह मंत्रालय से आग्रह करेंगी कि शेर मोहम्मद को प्रशस्ति-पत्र भेजा जाए। मालूम हो कि शेर मोहम्मद खान सुकमा हमले में घायल हो गए थे। इस हमले में सीआरपीएफ के 25 जवान शहीद हो गए थे।