
सिंधिया ने कहा कि व्यापमं एक बहुत बड़ा घोटाला है। इस मामले में कांग्रेस दिग्विजय सिंह के साथ खड़ी है। सिंधिया ने कहा कि, दिग्विजय सिंह पर लगाए जा रहे आरोप राजनीति से प्रेरित हैं। उनमें दुर्भावना साफ झलकती है। सिंधिया ने कहा कि बेशक सीबीआई ने अपने हलफनामे में शिवराज सिंह को क्लीनचिट दे दी हो, लेकिन सुप्रीम कोर्ट का फैसला आना अभी बाकी है।
अटेर विधानसभा चुनाव के दौरान राजघराने के खिलाफ आए बयानों पर का जवाब देते हुए सिंधिया ने कहा कि उनके परिवार पर आरोप लगाने वाले औछी मानसिकता के लोग हैं। सिंधिया ने कहा कि उनकी सम्पत्ति के बारे में जिसे जो जानना है, वो जान ले। इसकी जांच भी करा ले। उन्होंने दावा किया कि जिस तरह सभी राज्यों में राजनीति बदल रही है, मप्र भी इससे अछूता नहीं रहेगा।