भोपाल। अतिशेष की सूची में शामिल मिडिल स्कूल के शिक्षक और अध्यापकों को आपत्ति दर्ज कराने का अतिरिक्त समय दिया जाएगा। स्कूल शिक्षा विभाग ने 26 मई तक आपत्ति दर्ज कराने का मौका दिया था, लेकिन पिछले तीन दिन से सर्वर डाउन होने की वजह से एजुकेशन पोर्टल नहीं खुल रही है।
विभाग की सचिव दीप्ति गौड़ मुकर्जी ने बताया कि पोर्टल नहीं खुलने की शिकायतें प्रदेशभर से आ रही हैं, इसलिए सूची में शामिल शिक्षक और अध्यापकों को आपत्ति दर्ज कराने का अतिरिक्त मौका दिया जाएगा। जैसे ही सर्वर ठीक से काम करना शुरू करेगा, हम नई टाइम लाइन जारी कर देंगे। इस वजह से युक्तियुक्तकरण की कार्रवाई का समय बढ़ जाएगा। अभी 27 जून तक शिक्षकों की नई जगह ज्वाइनिंग होना थी।
बता दें कि इस बार आॅनलाइन प्रक्रिया होने के कारण युक्तियुक्तकरण विवादित हो गया है। इसमें सर्वर के डाउन हो जाने से इसका विरोध बढ़ गया है। लगभग सभी सक्रिय कर्मचारी संगठनों ने इस प्रक्रिया का विरोध किया है। कर्मचारी संघों की मांग है कि युक्तियुक्तकरण जैसे पहले होता था वैसे ही होने दिया जाए।