भोपाल। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान मेधावी छात्र प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत 28 जून, 2017 को छात्र-छात्राओं को भोपाल में लेपटाप वितरित करेंगे। माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा हायर सेकेण्डरी परीक्षा में 85 प्रतिशत अथवा इससे अधिक अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थी इस योजना से लाभांवित होंगे। इस योजना में अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति वर्ग के विद्यार्थियों के लिये हायर सेकेण्डरी परीक्षा में 75 प्रतिशत अथवा इससे अधिक अंक लाने की योग्यता निर्धारित है।
इस वर्ष मेधावी छात्र प्रोत्साहन योजना में शासकीय एवं अशासकीय विद्यालयों के 18 हजार 578 विद्यार्थियों को प्रति विद्यार्थी 25 हजार प्रत्येक के मान से लेपटाप के लिये राशि दी जा रही है। स्कूल शिक्षा विभाग ने वर्ष 2009-10 से मेधावी छात्र-प्रोत्साहन योजना प्रारंभ की है। पिछले वर्ष 17 हजार 896 विद्यार्थियों को लेपटाप खरीदने के लिये 44 करोड़ 74 लाख रूपये की राशि वितरित की गई थी।
तैयारियों की समीक्षा
सचिव स्कूल शिक्षा श्रीमती दीप्ति गौड़ मुखर्जी ने भोपाल के लाल परेड ग्राउण्ड में 28 जून को होने वाले कार्यक्रम की तैयारियों की आज समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिये कि जिलों से आने वाले विद्यार्थियों के लिये आवास एवं अन्य व्यवस्था सुनिश्चित करें। कार्यक्रम में छात्र एवं शिक्षक मिलाकर करीब 20 हजार व्यक्तियों की भागीदारी रहेगी।
शिक्षक प्रोत्साहन योजना
स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा शिक्षक प्रोत्साहन योजना भी संचालित की जा रही है। योजना में सामान्य शासकीय हाई स्कूल एवं हायर सेकण्डरी विद्यालयों में कक्षा 11वीं का परीक्षा परिणाम 70 प्रतिशत या उससे अधिक एवं कक्षा 12वीं में 80 प्रतिशत या अधिक छात्र प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण होने पर प्रोत्साहन राशि दिये जाने का प्रावधान है। उत्कृष्ट विद्यालयों में कक्षा 11वीं का परीक्षा परिणाम 70 प्रतिशत या उससे अधिक तथा कक्षा 12वीं में 90 प्रतिशत या अधिक छात्र प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण होने पर चयनित शिक्षक को प्रोत्साहन राशि 10 हजार रुपये दिये जाने का प्रावधान है।