![](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEjILkV8j5P6QBK7TEHhgTFbWQ0fmvb9xC7w3-sK9blgXjNhunXqw8MP6bBX_T7PK7ZT44GYCzoQmDgVGJCwyo_T0u0pigRQ9qpYC4VK0fGGUfTL_J1SmjNh8LFx348uRyE8j8Qphod59j4/s1600/55.png)
उन्होेंने कहा, "मप्र सरकार किसानों के दमन पर उतारू है। हम तो शांतिपूर्ण आंदोलन करना चाहते थे, लेकिन सरकार ने मंदसौर में किसानों पर गोलियां चलवाकर ठीक नहीं किया। मप्र सरकार की इसी कार्रवाई के विरोध में 16 जून को दोपहर 12 से 3 बजे तक सभी राजमार्ग बंद रहेंगे। शर्मा ने कहा, "मोदी सरकार को पूंजीपतियों की सरकार है और आंदोलन को भड़काने में उसका ही हाथ है। आंदोलन की शुरुआत से लेकर अब तक 12 किसान शहीद हो चुके हैं, लेकिन मप्र सरकार के मंत्री सिर्फ बयानबाजी ही कर रहे हैं।
"पुलिस ने किसानों के हाथ-पैर नहीं, बल्कि किसानों के सीने पर गोली मारी है। एमपी के सीएम पर हत्या का केस दर्ज किया जाना चाहिए। मप्र की सरकार को बर्खास्त कर वहां राष्ट्रपति शासन लागू कर दिया जाना चाहिए।