
भाजपा विधायक नीलम द्वारा रीवा कलेक्टर पर अवैध उत्खनन के आरोप लगाने के बाद राहुल जैन का हटना तय है। अगस्त में जैन को 3 साल पूरे होने जा रहे हैं। कलेक्टर पर अवैध उत्खनन के आरोप लगाते हुए यहां की विधायक ने सीएम को लिखे पत्र में कहा है कि बनकुइंया क्षेत्र में माईनिंग डिपार्टमेंट के रिकॉर्ड में बंद खदानों में भी अवैध उत्खनन किया जा रहा है।
सरकार में बैठे अफसर सुनते नहीं है विधानसभा में बोलने का अवसर मिलता नहीं है। निराश होकर ग्रीन ट्रिब्यूनल में याचिका लगाने के अलावा अब कोई रास्ता नहीं बचा है। उनके आरोप हैं कि रीवा में हुए डेवलपमेंट वर्क की मेजरमेंट बुक देखने पर पता चलेगा कि यूज किए मटेरियल की रॉयल्टी 200 करोड़ होती है, जबकि माईनिंग अफसरों ने मात्र 18 करोड़ की ही रायल्टी जमा कराई है।