नई दिल्ली। राजनीति में कदम रखने की खबरों के बीच साउथ सुपरस्टार रजनीकांत को एक बार फिर लोगों से जुड़ता हुआ देखा गया है। इस बार उन्होंने किसानों से मुलाकात की है। तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई में नेशनल साउथ इंडियन नदियों को इंटर-लिंकिंग करने के लिए किसान एसोच प्रमुख पी. अय्याकन्नू ने रजनीकांत से मुलाकात की है। जिसके बाद रजनीकांत ने नदियों को इंटर-लिंकिंग करने के लिए 1 करोड़ रुपये का दान देने का वायदा किया है।
इसके बाद यह उम्मीद जताई जा रही है कि नदियों के अपलिंकिंग हो जाने से साउथ इंडियन किसानों को खेती करने में काफी राहत मिलेगी। बता दें कि साउथ में नदियों को इंटर-लिंकिंग करने का मुद्दा काफी समय चला आ रहा है।
गौरतलब है कि इसके पहले रजनीकांत ने राजनीति में पैर रखने की ओर दबे मुंह इशारा किया था। उन्होंने कहा था कि अगर भगवान चाहेंगे तो वह राजनीति में एंट्री लेंगे। इनकी राजनीति में एंट्री को लेकर कई तरह की खबरे सामने आईं थी।Chennai: National South Indian Rivers Inter-Linking Farmers Assoc chief P Ayyakannu met Rajinikanth who promised to donate Rs 1 Cr as aid pic.twitter.com/30CB59uQAZ— ANI (@ANI_news) June 18, 2017