रेल मंत्री के इंतजार में 25 दिन तक टेंट तना रहा, ट्रेन खड़ी रही

भोपाल। हबीबगंज के रीडेवलपमेंट के शिलान्यास रेल मंत्री सुरेश प्रभु के भोपाल आने को दौरा निरस्त हो गया, लेकिन रेलवे ने करीब 25 दिन गुरुवार को टेंट का स्ट्रक्चर हबीबगंज स्टेशन से हटाया। स्ट्रक्चर के चलते पार्किंग में चार पहिया वाहनों को मोड़ने में दिक्कत हो रही थी। बारिश में स्ट्रक्चर गिरने का खतरा था। नवदुनिया गुरुवार को यह मुद्दा उठाया था। इसके बाद रेलवे ने आनन-फानन में टेंट का स्ट्रक्चर हटा दिया है।

रेल मंत्री सुरेश प्रभु 9 जून को शिलान्यास के लिए भोपाल आने वाले थे। इसके लिए हबीबगंज स्टेशन की सेकंड एंट्री में करीब चार दिन पहले से टेंट लगाने की तैयारी शुरू हो गई थी। 7 जून को मंत्री कार्यक्रम निरस्त हो गया। आगे भी उनका कोई कार्यक्रम तय नहीं हुआ थे। इसके बाद भी रेलवे टेंट का स्ट्रक्चर अभी तक नहीं हटाया था।

बता दें कि मंत्री के आने की तैयारी में रेलवे ने करीब 10 लाख रुपए खर्च कर दिए हैं। फिर से उनके आने का कार्यक्रम अभी तक तैयार नहीं हुआ है। इस वजह से हबीबगंज से खजुराहो के बीच नई ट्रेन भी नहीं चल सकी, जबकि ट्रेन का टाइम टेबल भी जारी हो चुका है।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });