भोपाल। यह भी 4G लाइफ की हाईस्पीड LOVE STORY है। भोपाल से यूपी अपने गांव जा रही एक युवती को चलती ट्रेन में एक युवक से प्यार हो गया। पहलें नंबर एक्सचेंज हुए फिर मुलाकातें शुरू हो गईं। BF अक्सर भोपाल आने लगा। दोनों होटल में मिलते। फिजीकल रिलेशन भी बन गए। 3 साल तक GF बिन ब्याही सुहागन बनी रही। अब BF फरार हो गया है। पता चला है कि वो किसी दूसरी युवती के साथ लिव इन रिलेशन में है। दिल टूटा तो पुलिस की याद आई। मामला दर्ज कर लिया गया है।
मंगलवारा पुलिस के मुताबिक, 23 वर्षीय युवती वर्ष 2013 में परिवार के साथ उप्र स्थित अपने गांव जा रही थी। ट्रेन की जनरल बोगी में उसकी मुलाकात वाराणसी के रहने वाले अनुज राय से हुई। दोनों ने इस दौरान मोबाइल नंबर शेयर कर लिए। फिर युवती से मुलाकात के लिए अनुज भोपाल आया। संगम तिराहा स्थित एक होटल में आरोपी ने युवती के साथ शारीरिक संबंध बनाए।
इसके बाद यह सिलसिला 3 साल तक चलता रहा। अनुज वाराणसी से गाजियाबाद जाकर रहने लगा। युवती को पता चला कि उसने दूसरी युवती से शादी कर ली है। परेशान होकर युवती ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज करवाया है।