3 किसानों की मौत के बाद हालात बेकाबू, उपद्रवियों ने पुलिस चौकी जलाई, कर्फ्यू

कमलेश सारड़ा। मध्यप्रदेश के मंदसौर जिले के पिपलिया में पुलिस फायरिंग में तीन किसानों की मौत के बाद हालात बेकाबू हो गए है। आंदोलनकारियों ने एक पुलिस चौकी को आग के हवाले कर दिया। पुलिस ने स्थित पर नियंत्रण पाने के लिए जिले के मंदसौर सहित पिपलिया सहित कुछ इलाकों में कर्फ्यू लगा दिया है।

राज्य में किसानों के आंदोलन का मंगलवार को छठा दिन है। मंदसौर के पिपलिया मंडी में भी बड़ी संख्या में हड़ताल के समर्थन में हजारों लोग सड़क पर उतरकर प्रदर्शन कर रहे थे। तभी अचानक कुछ वाहनों में आग लगा दी गई, जिसके बाद पुलिस और प्रदर्शनकारी आमने-सामने हो गए।

बताया जा रहा है कि किसान आंदोलन को देखते हुए सीआरपीएफ के सुरक्षाबलों को भी तैनात किया गया था। दावा किया जा रहा है कि सीआरपीएफ के जवानों ने हालात बिगड़ते देख फायरिंग की, जिसमें तीन किसानों की मौत हो गई।

फायरिंग में मौत के बाद पिपलिया और आसपास के इलाकों में भी भारी उपद्रव हो रहा है। उग्र भीड़ ने नारायणगढ़ थाना क्षेत्र के बूढ़ा पुलिस चौकी को आग के हवाले कर दिया। हालात बेकाबू होते देख जिला प्रशासन ने पिपलिया और मंदसौर के कुछ इलाकों में कर्फ्यू लगा दिया गया है।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });