आनंद ताम्रकार/बालाघाट। मुख्यालय से मात्र 7 किलोमीटर दूर खैरी नामक स्थान पर स्थित वारसी की पटाखा फैक्ट्री में आज तेज धमाका हुआ। इस विस्फोट में करीब 30 लोगों की मौके पर ही मौत हो जाने की खबर आ रही है। मृतकों की सही संख्या अभी स्पष्ट नहीं हो पाई है परंतु जिस समय विस्फोट हुआ, पटाखा फैक्ट्री में करीब 40 लोग काम कर रहे थे। धमाका इतना भयानक था कि बाहर खड़ी फायर बिग्रेड भी जल गई। हादसा बुधवार दोपहर करीब 2 बजे हुआ।
पटाखा फैक्ट्रियों में अनुमति से ज्यादा बारूद जमा होने की शिकायतें पहले भी आती रहीं हैं परंतु प्रशासनिक कार्रवाई ना होने के कारण इस तरह के जौखिम भरे भंडारण को प्रोत्साहन मिलता है। घटना स्थल बालाघाट शहर से मात्र 7 किलोमीटर दूर है। राहत की बात यह है कि आसपास कोई बस्ती नहीं थी। पटाखा फैक्ट्री में मौजूद सभी लोग इस हादसे का शिकार हुए हैं। प्रशासन ने रेस्क्यू आॅपरेशन शुरू कर दिया है।