
कल्पना की शादी 23 अप्रैल 2017 को ताजगंज के कमल कुशवाहा से हुई थी। उसने कहा कि उनकी सभी दहेज की मांग पूरी करने के बावजूद उन्होंने कमल और उनके परिवार ने 2 लाख रुपए की मांग की। जब मैंने इससे इंकार कर दिया, तो उन्होंने मुझे बेरहमी से मारा।
जब मैंने पुलिस केस किया, तो श्वसुर लक्ष्मण गुस्से में आए और उन्होंने कमल से कहा कि अगर तुम मेरे बेटे हो, तो उसे मार डालो। इसके बाद देवर राजेश ने मुझे बांधा दिया और कमल ने महिला को तब तक पीटा, जब तक वह बेहोश नहीं हो गई।
हमले के दौरान पति कमल ने महिला को प्राइवेट पार्ट पर डंडे से तब तक हमला किया, जब तक उसके खून नहीं निकलने लगा। महिला के परिजनों ने उसे एसएन हॉस्पिटल में भर्ती कराया। वहां भी डॉक्टर उसकी ब्लीडिंग को नहीं रोक पाए। महिला के अभी तक तीन बार ऑपरेशन हो चुके हैं और दो ऑपरेशन अभी होने बाकी हैं।