पन्ना में बरातियों से भरा मिनी ट्रक पलटा, 7 मृत 10 घायल

पन्ना। बरातियों को लेकर वापस लौट रहे एक मिनी ट्रक के अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलटने से उसमें सवार पांच बरातियों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई है। जबकि 10 बरातियों को चोटें आईं है। घायलों में चार बरातियों की हालत अत्यंत ही नाजुक होने पर उन्हें समुचित उपचार के लिए कटनी व दमोह रेफर किया गया है। शेष घायलों का इलाज प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र रैपुरा में चल रहा है। 

यह हृदय विदारक सड़क हादसा पन्ना जिले के रैपुरा थाना अंतर्गत बीरमपुरा मोड़ के समीप शनिवार को दोपहर करीब 12ः30 बजे हुआ। एसडीओपी पवई अमरनाथ वर्मा ने बताया कि लोधी समाज की बरात पन्ना जिले के ही ग्राम गुड़मनिया थाना सिमरिया से दुल्हन की विदा कराकर वापिस ग्राम जरगवां थाना रैपुरा लौट रही थी। बरात में कई वाहन शामिल थे जिनमें एक मिनी ट्रक भी था। ट्रक में दहेज का समान रखा था और  बैण्ड-बाजा पार्टी सदस्यों के साथ कुछ बराती भी सवार थे। अज्ञात चालक द्वारा अत्यंत ही तेज गति से घोर लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाने से मिनी ट्रक अचानक अनियंत्रित होकर पलट गया। 

ये हुए कालकवलित
सड़क हादसे में मृत बरातियों में प्रहलाद तनय मोहम्मद बाल्मीकि 42 वर्ष, कलूटा उर्फ रामसनेही तनय सुकई लाल सेन 45 वर्ष निवासी जरगुवां, अजय बाल्मीकि तनय रतिराम बाल्मीकि 30 वर्ष, अनिल तनय प्रकाश बाल्मीकि 18 वर्ष निवासी ग्राम सिहुड़ी थाना बहोरीबंद जिला कटनी व शंकर तनय सुन्दर बाल्मीकि 50 वर्ष , गोविन्द तनय प्रहलाद बाल्मीकि 26 वर्ष, लल्लू तनय हलके पटेल 45 वर्ष निवासी बाकल जिला कटनी शामिल है। 

इन्हें आईं चोटें
इस दर्दनाक हादसे में 10 बरातियों को घायल होने की खबर है जिनमें सुनील तनय रतिराम बाल्मीकि 25 वर्ष, प्रकाश तनय रोशनलाल बाल्मीकि 30 वर्ष, रोशन तनय कढ़ोरा बाल्मीकि 50 वर्ष, राहुल तनय संतोष बाल्मीकि 20 वर्ष, लवकुश तनय खेत सिंह लोधी 24 वर्ष निवासी ग्राम सिहुड़ी, गणेश तनय प्रहलाद बाल्मीकि 22 वर्ष, बाबूलाल तनय सुम्मा लोधी 35 वर्ष सभी निवासी ग्राम जरगवां व राजेश तनय बृजलाल लोधी 21 वर्ष निवासी ग्राम भरवारा थाना रैपुरा शामिल है। घायलों में गणेश बाल्मीकि, बाबूलाल लोधी, गोविन्द बाल्मीकि व लल्लू पटेल की हालत अत्यंत ही गंभीर होने पर इन्हें इलाज के लिए दमोह व कटनी रेफर किया गया है।   

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!