
यह हृदय विदारक सड़क हादसा पन्ना जिले के रैपुरा थाना अंतर्गत बीरमपुरा मोड़ के समीप शनिवार को दोपहर करीब 12ः30 बजे हुआ। एसडीओपी पवई अमरनाथ वर्मा ने बताया कि लोधी समाज की बरात पन्ना जिले के ही ग्राम गुड़मनिया थाना सिमरिया से दुल्हन की विदा कराकर वापिस ग्राम जरगवां थाना रैपुरा लौट रही थी। बरात में कई वाहन शामिल थे जिनमें एक मिनी ट्रक भी था। ट्रक में दहेज का समान रखा था और बैण्ड-बाजा पार्टी सदस्यों के साथ कुछ बराती भी सवार थे। अज्ञात चालक द्वारा अत्यंत ही तेज गति से घोर लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाने से मिनी ट्रक अचानक अनियंत्रित होकर पलट गया।
ये हुए कालकवलित

इन्हें आईं चोटें
इस दर्दनाक हादसे में 10 बरातियों को घायल होने की खबर है जिनमें सुनील तनय रतिराम बाल्मीकि 25 वर्ष, प्रकाश तनय रोशनलाल बाल्मीकि 30 वर्ष, रोशन तनय कढ़ोरा बाल्मीकि 50 वर्ष, राहुल तनय संतोष बाल्मीकि 20 वर्ष, लवकुश तनय खेत सिंह लोधी 24 वर्ष निवासी ग्राम सिहुड़ी, गणेश तनय प्रहलाद बाल्मीकि 22 वर्ष, बाबूलाल तनय सुम्मा लोधी 35 वर्ष सभी निवासी ग्राम जरगवां व राजेश तनय बृजलाल लोधी 21 वर्ष निवासी ग्राम भरवारा थाना रैपुरा शामिल है। घायलों में गणेश बाल्मीकि, बाबूलाल लोधी, गोविन्द बाल्मीकि व लल्लू पटेल की हालत अत्यंत ही गंभीर होने पर इन्हें इलाज के लिए दमोह व कटनी रेफर किया गया है।