
नोटबंदी के बाद विकास दर में भारी गिरावट, 8.7 से घटकर 5.6 हुई विकास दर...देश के साथ धोखा हुआ है? कोई 56 इंची ज़ुबान को सीना बताकर बेंच गया?— Jitu Patwari (@jitupatwari) May 31, 2017
गौरतलब है कि हाल ही में नोटबंदी के चलते देश की जीडीपी में हुई गिरावट को लेकर खबरें सामने आयी है। इन खबरों में बताया गया है कि नोटबंदी से देश की जीडीपी को भारी नुकसान हुआ है। इन खबरों के बाद नोटबंदी के फैसले को लेकर फिर सियासत शुरू हो गयी है और कांग्रेस के एक बार फिर नोटबंदी के फैसले को लेकर बीजेपी और प्रधानमंत्री मोदी पर हमलावर हो गयी है।
पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी को भी जीडीपी के नए आंकड़ों से संजीवनी मिल गई है। वो एक बार फिर हमलावर हो गईं हैं। उन्होंने कहा कि मुझे पहले ही पता था कि ऐसा होने वाला है। सोशल मीडिया पर जीडीपी के पुराने आंकड़े पेश करने वाले एक्टिविस्ट नए आंकड़ों पर चुप हैं।