
जिले के हटा ब्लॉक के रसीलपुर गांव में एक साथ दो रिश्वतखोर पकड़े गए हैं। यहां प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मकान आवंटन के नाम पर गांव के ही राकेश कुर्मी से गांव के रोजगार सहायक संतोष विश्वकर्मा और पूर्व सरपंच रूपनारायण पटेल ने बीस हजार रुपए रिश्वत की डिमांड की थी।
दस हजार रुपए में सौदा पक्का हुआ और इसकी शिकायत राकेश ने लोकायुक्त सागर से की। लोकायुक्त टीम ने जाल बिछाया और शनिवार देर रात दोनों आरोपियों को पांच हजार रुपए रिश्वत लेते रंगे हांथो धर दबोचा। लोकायुक्त पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।