
खामखेड़ा में किसान संदेश यात्रा में उमड़े किसान भाइयो को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा सरकार किसान हितेषी सरकार है मध्यप्रदेश के किसान पुत्र मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश के किसानों की उन्नति के लिए जो कदम उठाये वह ऐतिहासिक है।
कांग्रेस ने हमेशा प्रदेश के किसानों को गुमराह किया है विधायक शर्मा ने कहा कि किसान की बात करने वाले कांग्रेसी नेता यह बताए की 60 साल में कब किसानों को उनकी सरकार ने मुआवजा बांटा। ज्ञात हो की विधायक रामेश्वर शर्मा लगातार 6 जुलाई तक किसान संदेश यात्रा के माध्यम से हुज़ूर विधानसभा के किसान भाइयों के बीच पहुँचेंगे।