
खबरों के अनुसार घटना 29 मई की रात की है। पुलिस के अनुसार रिक्शा से फेंके जाने के चलते मासूम को सिर में गहरी चोट आई और उसकी मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि महिला का पति काम के चलते बाहर गया हुआ था और इसी वजह से महिला अपने माता-पिता के खांडा रोड़ पर स्थित घर जा रही थी।
महिला ने अपनी शिकायत में बताया कि रिक्शा में सवार होते ही आरोपी उससे छेड़छाड़ करने लगे और जब उसने विरोध करते हुए चीखना शुरू किया तो आरोपियों ने उसकी मासूम बच्ची को छीन कर रिक्शा से बाहर फेंक दिया। महिला ने कहा कि हैवानों ने उसकी एक नहीं सुनी और गैंगरेप कर फरार हो गए।
पुलिस ने बताया कि महिला ने पहले आईएमटी मनेसर से एक ट्रक में लिफ्ट ली थी लेकिन उसका आरोप था कि ट्रक ड्रायवर नशे में था और उससे छेड़छाड़ कर रहा था इस वजह से वो खेरकी दौला में उतर गई लेकिन उसके बाद जो हुआ वो और भी भयानक था।