CHAMPIONS TROPHY: भारत की शर्मनाक हार, 50 ओवर तक नहीं खेल पाए

9 minute read
स्पोर्ट्स डेस्क। भारत क्या पाकिस्तान में भी किसी ने सोचा नहीं था कि चैंपियंस ट्रॉफी 2017 का फाइनल इस तरह से खत्म होगा। भारत की शर्मनाक हार सुनिश्चित हो गई है। हार्दिक पंड्या ने एक उम्मीद जगाई थी परंतु रविन्द्र जडेजा ने हार्दिक को रनआउट करवाकर वापस भेज दिया। इसी के साथ भारतीय टीम के भाल पर शर्मनाक हार लिख दी गई। इससे पहले रोहित और विराट का शर्मसार करने वाला प्रदर्शन देखकर भारत के क्रिकेट प्रेमी पहले से ही गुस्से में थे। भारत की टीम 339 के टारगेट के विरुद्ध 158 पर 30.3 ओवर में ही सिमट गई। 

टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर पाकिस्तान को पहले बैटिंग के लिए आमंत्रित किया. पाकिस्तान ने पहले बैटिंग करते हुए 50 ओवर में 4 विकेट पर 338 रन बनाए.  हार्दिक पांड्या ने 76 रन (43 गेंद, 4 चौके, 6 छक्के) की तूफानी पारी खेली. उन्होंने 32 गेंदों में फिफ्टी पूरी की. वो शतक की तरफ बढ़ रहे थे और हार्दिक की टीम को जरूरत थी तभी जडेजा ने सबसे गंदे खेल का प्रदर्शन करते हुए खुद का विकेट बचाने के लिए षडयंत्रपूर्वक पांड्या को आउट करवा दिया। जड़ेजा खुद भी नहीं टिक पाए और थोड़ी ही देर बाद बिना कोई रन बनाए कैच आउट हो गए। 

इंडिया ने पहला विकेट शून्य पर ही खो दिया. रोहित शर्मा पारी की तीसरी ही गेंद पर चलते बने. फिर विराट कोहली भी पांच रन पर लौट गए. कोहली को जीवनदान भी मिला, लेकिन वह फायदा नहीं उठा पाए. टीम इंडिया ने छह रन तक में दो विकेट खो दिए. फिर 33 रन पर तीसरा विकेट (शिखर धवन- 21 रन) भी गिर गया. मोहम्मद आमिर के खाते में तीन विकेट गए, तो शादाब खान ने दो विकेट और जुनैद खान-हसन अली ने एक-एक विकेट लिया. युवराज सिंह ने 22 रन बनाए.

मोहम्मद आमिर ने 11वां ओवर मैडन डाला. 12वें ओवर में गेंदबाजी में बदलाव हुआ और हसन अली आक्रमण पर आए. ओवर में तीन रन बने. 13वें ओवर में शादाब खान ने युवराज सिंह (22) को पगबाधा आउट कर दिया. 14वें ओवर में एमएस धोनी भी चार पर कैच हो गए. 15वें ओवर में सात रन बने. 16वें ओवर में पांच रन बने. 17वें ओवर में भी पांच रन बने और केदार जाधव (9) का विकेट गिरा. 18वें ओवर में आठ रन बने. 19वें और 20वें ओवर में कुल 13 रन बने. 21वें ओवर में नौ रन बने. 23वें ओवर में हार्दिक पांड्या ने लगातार तीन छक्के और एक चौका लगाया. ओवर में 23 रन बने. 24वें ओवर में छह रन बने. 25वें ओवर में तीन रन आए. 26वें ओवर में पांड्या ने दो छक्के लगाते हुए ओवर में 15 रन बना लिए. 27वें ओवर में पांड्या (76 रन, 43 गेंद) रनआउट हो गए. 28वें ओवर में आठवां विकेट गिर गया. जडेजा 15 रन बनाकर लौटे.

पहले 10 ओवर : रोहित-विराट-धवन आउट
टीम इंडिया की ओर से पारी की शुरुआत शिखर धवन और रोहित शर्मा ने की. पाक गेंदबाजी की शुरुआत बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर ने की और तीसरी ही गेंद पर रोहित को पगबाधा आउट कर दिया. जुनैद खान ने दूसरे ओवर में दो रन दिए. तीसरे ओवर में मोहम्मद आमिर ने टीम इंडिया को सबसे बड़ा झटका दिया. उनकी तीसरी गेंद पर कोहली का पांच रन पर अजहर अली ने कैच छोड़ा, लेकिन चौथी गेंद पर कोहली को शादाब खान ने लपक लिया. यह ओवर मैडन रहा. पांचवें ओवर में धवन ने आमिर को दो चौके जड़े. कुल नौ रन आए. 5 ओवर में इंडिया- 16/2.

छठे ओवर में युवराज ने चौका लगाकर पांच रन बनाए. सातवें ओवर में आमिर की गेंद पर लेगबाई से एक रन बना. आठवें ओवर में जुनैद खान को धवन ने दो चौके जड़े. ओवर में नौ रन बने. नौवें ओवर में आमिर ने टीम इंडिया को तीसरा झटका दिया. उन्होंने शिखर को 21 रन पर कीपर सरफराज से कैच करा दिया. दसवें ओवर में मोहम्मद हफीज को युवी ने तीन चौके जड़ दिए. ओवर में 14 रन दिए. 10 ओवर में इंडिया- 47/3.

पाक की दमदार बल्लेबाजी
पाकिस्तान को शुरुआत से ही किस्मत का साथ मिला. कई बार उनके बल्लेबाज रनआउट होने से बचे. फखर जमां तो कैच आउट हो गए थे, लेकिन नोबॉल हो गई. इसके बाद तो उन्होंने शतक बनाकर ही दम लिया. फखर के बल्ले से 106 गेंदों में 114 रन (106 गेंद, 12 चौके, 3 छक्के) निकले. उन्होंने 92 गेंदों में करियर का पहला शतक बनाया. फखर को चौथे ओवर की पहली गेंद पर जसप्रीत बुमराह ने आउट कर दिया था, लेकिन नोबॉल हो गई और उन्होंने इसका भरपूर फायदा उठाया.अजहर अली 71 गेंदों में 59 रन (6 चौके, 1 छक्का) बनाकर रनआउट हुए. उन्होंने फखर के साथ पहले विकेट के लिए 128 रन जोड़े, वहीं फखर ने दूसरे विकेट के लिए बाबर आजम के साथ 72 रनों की साझेदारी की. बाबर आजम ने 46 रन (52 गेंद) बनाए. मोहम्मद हफीज (57 रन, 37 गेंद) और इमाद वसीम (25) नाबाद रहे. दोनों ने पांचवें विकेट के लिए 71 रनों की नाबाद साझेदारी की. (लाइव स्कोरकार्ड)

पहले 10 ओवर : पाक टीम रही लकी, भुवी की शानदार गेंदबाजी
खिताबी मुकाबले में पाकिस्तान की ओर से पारी की शुरुआत फखर जमां और अजहर अली की नियमित ओपनिंग जोड़ी ने की. टीम इंडिया के लिए गेंदबाजी की कमान तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने की. उन्होंने पहला ही ओवर मैडन डाला. दूसरे ओवर में तीन रन बने. तीसरे ओवर में भुवी ने चार रन दिए. चौथे ओवर में जसप्रीत बुमराह की पहली गेंद वाइड रही, फिर अगली गेंद पर फखर जमां को जसप्रीत बुमराह ने एमएस धोनी से कैच कराकर आउट कर दिया, लेकिन नोबॉल हो गई. ओवर में तीन अतिरिक्त सहित 12 रन बने. पांचवें ओवर में आठ रन बने. 5 ओवर में पाक- 27/0.

छठे ओवर में पाक बल्लेबाजों ने बुमराह की गेंदों पर नौ रन बनाए, जिसमें अजहर के दो चौके शामिल रहे. सातवें ओवर में भुवी ने दो रन दिए. आठवें ओवर में विराट ने आर अश्विन को गेंद थमाई, जिसमें अजहर ने छक्का जड़ते हुए फखर के साथ 10 रन बना लिए. नौवें ओवर में भुवी ने कोई रन नहीं बनाने दिया. मतलब ओवर मैडन रहा. दसवें ओवर में अश्विन को चौके पड़ गया. ओवर में आठ रन बने. 10 ओवर में पाक- 56/0.

11 से 30 ओवर : अजहर अली फिफ्टी बनाकर आउट, फखर ने की धुनाई
11वें ओवर में बुमराह को फिर चौका लग गया. ओवर में सात रन बने. 12वें ओवर में अश्विन का भी बुरा हाल रहा. उनके ओवर में चौके सहित छह रन आए. 13वें ओवर में बुमराह ने पांच रन दिए. 14वां ओवर अश्विन ने किया, जिसमें चार रन दिए. 15वें ओवर में हार्दिक पांड्या को एक चौका लगा. ओवर में आठ रन बने. 15 ओवर में पाक- 86/0.

16वें ओवर में स्पिनर रवींद्र जडेजा ने चार रन दिए. 17वें ओवर में पांड्या ने तीन रन ही बनाने दिए. 18वें ओवर में जडेजा को अंतिम गेंद पर चौके सहित सात रन पड़े. 19वें ओवर में पांड्या ने तीन रन दिए. 20वें ओवर में जडेजा को फखर ने दो चौके लगाए. 20 ओवर में पाक- 114/0.

21वें ओवर में पांड्या ने फिर कसी हुई गेंदबाजी की और चार रन ही खर्च किए. 22वें ओवर में जडेजा को फिर चौका लगा. कुल सात रन बने. 23वें ओवर में लंबे इंतजार के बाद टीम इंडिया को पहली सफलता मिली. अजहर अली 59 रन (71 गेंद) रनआउट हुए. 24वें और 25वें ओवर में छह रन खर्च हुए. 26वें ओवर में जडेजा को दो चौके और एक छक्का पड़ा. ओवर में 16 रन बने. फिर 27वें ओवर में अश्विन ने 17 रन दे डाले. 28वें, 29वें और 30वें ओवर में कुल 12 रन आए. 30 ओवर में पाक- 179/1.

31 से 50 ओवर : फखर शतक लगाकर आउट
31वें ओवर में फखर जमां ने अश्विन को पहली ही गेंद पर चौका लगाकर करियर का पहला शतक 92 गेंदों में पूरा किया. ओवर में सात रन बने. 32वें ओवर में पाक ने पांड्या की गेंदों पर पांच रन लिए. 33वें ओवर में अश्विन ने नौ रन दिए. 34वें ओवर में पांड्या ने टीम इंडिया को बड़ी सफलता दिलाई. उन्होंने फखर जमां को 114 रन (106 गेंद) पर जडेजा से कैच कराया. 35वें और 36वें ओवर में कुल 14 रन बने. 37वें ओवर में 11 रन बने. 38वें और 39वें ओवर में कुल 19 रन खर्च हुए. 40वें ओवर में भुवी ने तीसरी सफलता दिलाई और शोएब मलिक (12) को केदार से कैच कराया. 40 ओवर में पाक- 247/3.

 41वें ओवर में जडेजा ने हफीज के हाथों दो चौके खाते हुए 10 रन दिए. 42वें ओवर में भुवी की गेंद पर एक चौका पड़ा और कुल नौ रन बने. 43वें ओवर में केदार जाधव ने पाक को चौथा झटका दिया. उन्होंने बाबर आजम (46 रन, 52 गेंद) को युवराज सिंह से कैच कराया. 44वें और 45वें ओवर में कुल 24 रन बने. 46वें ओवर में 11 रन आए. 47वें और 48वें ओवर में 13 रन बने. 49वें ओवर में 11 रन बने. 50वें ओवर में नौ रन बने. 50 ओवर में पाक- 338/4.

इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा फाइनल का बनाया रिकॉर्ड
टीम इंडिया ने मैदान पर उतरते ही सबसे ज्यादा बार चैंपियंस ट्रॉफी टूर्नामेंट का फाइनल खेलने का रिकॉर्ड बना लिया है. उसके बाद वेस्टइंडीज की टीम है, जिसने तीन बार खिताबी मैच खेले हैं. पिछले 6 साल के दौरान भारत ने चौथी बार किसी आईसीसी टूर्नामेंट के फाइनल में जगह बनाई है. भारत-पाकिस्तान की बात करें, तो ऐसा नहीं है कि दोनों पहली बार आईसीसी टूर्नामेंट का कोई फाइनल खेलने जा रही हैं. इससे पहले दोनों ही टीमें साल 2007 में टी-20 वर्ल्ड कप के फाइनल में भिड़ीं थीं, जिसमें टीम इंडिया ने बाजी मार ली थी.

दोनों के बीच हुए 11 फाइनल, पाक आगे...
टीम इंडिया और पाकिस्तान के बीच (वनडे और टी20 मिलाकर) अब तक 11 फाइनल हो चुके हैं, जिनमें 4 में भारत ने खिताब जीता है, जबकि 7 खिताबी जीत पाकिस्तान के नाम रही हैं. इनमें से टीम इंडिया ने शरजाह में ही 4 फाइनल हारे हैं. अंतिम बार खिताबी मुकाबले में दोनों टीमें टी-20 वर्ल्ड कप के पहले संस्करण में 2007 के फाइनल में भिड़ीं थीं, जिसे महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में भारत ने जीता था.

वनडे इतिहास में भारत पर भारी पाकिस्तान...
आईसीसी टूर्नामेंट में भले ही टीम इंडिया की तूती बोलती हो, लेकिन वनडे इतिहास पर नजर डालें, तो भारत और पाकिस्तान के बीच अब तक 128 वनडे हुए हैं, जिनमें पाकिस्तान ने 72 मैच और भारत ने 52 जीते हैं, जबकि 4 मैचों का कोई परिणाम नहीं निकला है.

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });