भोपाल। RADHARAMAN GROUP OF INSTITUTE, BHOPAL परिसर में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पूरे उत्साह के साथ मनाया गया। इस अवसर पर योग गुरू विवेक गौतम ने विद्यार्थियों को प्राणायाम, सूर्य नमस्कार सहित विभिन्न आसन करना सिखाया। इस अवसर पर समूह के ग्रुप डायरेक्टर प्रोफेसर जेएल राणा, डायरेक्टर डॉ. पीके लाहिरी, आरआईटीएस के डायरेक्टर आरके पाण्डे तथा फैकल्टी मेम्बर्स मौजूद थेे। उल्लेखनीय है कि राधारमण समूह द्वारा विद्यार्थियों में एकाग्रता बढ़ाने तथा शारीरिक स्वास्थ्य के बेहतर बनाने के उद्देश्य से योग प्रशिक्षण का कार्य वर्षभर किया जाता है।
समूह के चेयरमेन आर आर सक्सेना ने कहा कि आज योग की उपयोगिता भारतवर्ष से निकलकर पूरी दुनिया में पहुंच चुकी है। जहां योग एक ओर हमें स्वास्थ्य लाभ प्रदान करता है तो वहीं दूसरी ओर हमें जीवन जीने के तरीके और मानसिक शांति व काम करने की उर्जा प्रदान करता है।
RGI- CONTACT
RADHARAMAN GROUP OF INSTITUTIONS
Bhadbhada Road,Ratibad Bhopal (M.P.)-462046
(D)+91-755 - 2896660,
(O)+91-755 – 2896661
ADMISSION HELP LINE
18002700660
आॅनलाइन एडमिशन फार्म के लिए यहां क्लिक करें