![](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEh200HiYkt1MLVrmd5JCWRBx9Hg1c4JbhIYYsRh6YOkJbjEJO8yGsH2kIC_IdkkLV55Rxc-wf7tKVmvDWE7CMkle55qcrZkawbCjWC4JmFMdt7rqnhC8kE5IA4_oGfxjy0-EzGzD_DqcQM/s1600/55.png)
रवीना के इस ट्वीट के बाद लोगों ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया। एक यूजर ने लिखा, क्या आप फिल्मों मे वापसी करने वाली हैं या साल 2019 में संघी सीट के लिए जुगाड़ बना रही हैं। इस पर रवीना ने ट्वीट कर सफाई दी। रवीना ने लिखा, मुझे पॉलिटिक्स में कोई दिलचस्पी नहीं हैं। मुझे टीएमसी, कांग्रेस और बीजेपी ने अपनी पार्टियों में बुलाया था, लेकिन मैंने ये सारे ऑफर ठुकरा दिए।
A sareee day ... will I be termed communal,Sanghi,bhakt,hindutva icon?if I say I love wearing the saree and I think it's the most elegant😔🙏🏻 pic.twitter.com/3ZYDJcyKJk— Raveena Tandon (@TandonRaveena) June 10, 2017
जब लोगों ने उन्हें ट्रोल करना शुरू किया तो रवीना ने फिर ट्वीट कर सफाई दी। उन्होंने ट्वीट किया, साड़ी एक खूबसूरत भारतीय ड्रेस है। मेरे ट्वीट का उद्देश्य साड़ी को सांप्रदायिक रंग देने का नहीं था। मुझे ये डर था कि अगर मैं कहूंगी कि मुझे कुछ भी भारतीय चीज पसंद है तो मुझे ट्रोल किया जाएगा।, लेकिन अगर मेरे ट्वीट का कोई अलग मैसेज गया है तो मैं मांफी मांगती हूं। मैंने नहीं सोचा था कि इसका ऐसे गलत मतलब निकाला जाएगा।