
खर्च साधना के ससुरालवालों ने कराया
घमापुर पुलिस ने बताया है कि पटेल नगर की रहने वाली साधना द्विवेदी की शादी इंद्रा नगर में रहने वाले रामसंजीवन तिवारी के पुत्र अभिषेक तिवारी के साथ तय हुई थी। उनके परिवार द्वारा इस साल के मार्च माह में शादी तय की गई थी। 5 अप्रैल को सगाई हुई थी। सगाई में ही 51 हजार नगद, 16 हजार की अंगूठी के साथ 10 हजार के कपड़े और होटल में खाने का बिल आदि करीब एक लाख रुपये खर्च साधना के ससुराल वालों ने कराया था। 2 जून को तिलक समारोह का आयोजन किया गया। इसमें 15 लाख रुपये मांगे गए और बड़ी मुश्किल में लड़के के पिता रामसंजीवन तिवारी 11 लाख रुपये में माने।
कैद से छुड़ाया
5 जून को शादी के बाद सुहागरात को जब यह खुलासा हुआ कि अभिषेक किन्नर है, तो ससुराल पक्ष ने साधना के साथ मारपीट की और उसे कहा गया कि रिसेप्शन के बाद वह मायके चली जाए। बाद में उसका मोबाइल छीन कर कमरे में कैद कर दिया गया।
मामले की जांच प्रारंभ
अभिषेक तिवारी और उसके परिवार एवं उनके दामाद आदि पर धोखाधड़ी का प्रकरण दर्ज करने तथा शादी में खर्च हुए 20 लाख रुपए वापस दिलाए जाने की मांग की शिकायत के मामले की जांच प्रारंभ कर दी गई है।
दिलीप श्रीवास्तव, टीआई घमापुर