अध्यापकों का गणना पत्रक इसी महीने जारी होगा: शिक्षा मंत्री

भोपाल। अध्यापकों का गणना पत्रक अब बीरबल की खिचड़ी हो गया है। कई बार ऐलान होने के बावजूद गणना पत्रक जारी नहीं हो पा रहा है। यह एक ऐसा मुद्दा है जिसमें कमिश्नर से लेकर सीएम शिवराज सिंह तक सभी झूठे साबित हो चुके हैं। शिक्षा मंत्री भी इसी लिस्ट में आते हैं। परंतु एक बार फिर गणना पत्रक को लेकर उम्मीद भरा बयान जारी हुआ है। 

हरदा जिले के खिरकिया में दिनांक 21/06/2017 को म.प्र.शासकीय अध्यापक संगठन एवं राज्य कर्मचारी संघ का संयुक्त प्रतिनिधि मंडल शिक्षा मंत्री कुंवर विजय शाह से खिरकिया प्रवास के दौरान मिला शिक्षा मंत्री खिरकिया स्थित सूर्योदय ग्लोबल एकेडेमी के उद्घाटन कार्यक्रम में शामिल होने आए थे। प्रतिनिधि मंडल से चर्चा करते हए कहा कि अध्यापकों के छटवें वेतनमान से सम्बंधित गणना पत्रक इसी माह जारी होगा एवं स्थानान्तरण पालिसी पर कहा कि शीघ्र जारी होगी।

प्रतिनिधि मंडल में म.प्र.शासकीय अध्यापक संगठन के प्रांतीय उपाध्यक्ष अशोक कुमार देवराले, म.प्र.राज्य कर्मचारी संघ के संभागीय अध्यक्ष प्रदीप रिछारिया, सम्भागीय सचिव गुलाबसिंह राजपूत, जिला सचिव महेश तिवारी,ब्लाक अध्यक्ष गयाप्रसाद विश्वकर्मा, शरीफ खान, पुरषोत्तम चौहान,अजय शैलाब,शब्बीर खान आदि थे।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!