बुध का मिथुन में प्रवेश, आपकी राशि पर क्या पढ़ेगा प्रभाव | ASTRO

आज रात्रि से बुध ग्रह मिथुन राशि मे प्रवेश करेगा तथा 3 जुलाई तक इसी राशि मे रहेगा। बुध ग्रह के मिथुन राशि मे प्रवेश करते ही चार ग्रह गुरु,बुध,सूर्य तथा मंगल शनि महाराज की दृष्टि मे आ जायेंगे।जब जब 3 या उससे अधिक ग्रह शनि महाराज की दृष्टि मे आते है तब तब संसार मे हड़ताल,प्राक्रतिक आपदा के कारण संचार परिवहन मे रुकावट तथा सभी प्रकार के कार्यों मे रुकावट आती है।इस बार ये रुकावट बहुत अल्प समय के लिये है 23 जून तक आपको सभी क्षेत्रों मे तरह तरह की रूकावटे देखने को मिलेगी। 23 जून तक का समय संचार परिवहन के लिये ठीक नही सभी प्रकार के यातायात बाधित होंगे। अति आवश्यक हो तो कालभैरव तथा भगवती का स्मरण कर यात्रा करें।

भारत का पूर्वोतर बंगाल ,असम,मणिपुर,मिजोरम,अरुणाचल तथा विश्व के पूर्वोतर चीन, जापान, वियतनाम, कोरिया, फिलिपीन्स, थाईलेंड़, इंडोनेशिया आदि मे प्राक्रतिक आपदा या राजनैतिक विरोध का योग। 23 के बाद सभी जगह हालात सुधरेंगे। हड़ताल विरोध ख़त्म होगा।

सभी राशियों के लिये योग
*मेष*-राज्य तथा भाग्य सम्बंधी कार्य विशेष मेहनत के बाद सफल होंगे।
*वृषभ*-धन योग प्रबल।आर्थिक कार्य सामान्य रुकावटों के पश्चात पूर्ण होंगे।
*मिथुन*-मान सम्मान की वृद्धि होगी।भाग्य से सहयोग मिलेगा।महत्वपूर्ण समय।
*कर्क*-स्वास्थय के प्रति ध्यान दें।व्यर्थ के तनाव से दूर रहें।नेत्रों की सुरक्षा पर ध्यान दें।जीवनसाथी से बनाकर रखें।
*सिंह*सामान्य रूकावटों के पश्चात मान सम्म्मान,धनवृद्धि तथा भाग्य से लाभ का योग।
*कन्या*-नौकरी रोजगार मे अधिकार वृद्धि का योग।चुनौतीपूर्ण कार्यों मे सफलता का योग।
*तुला*यात्रा सफल होगी।भाग्यपक्ष प्रबल आर्थिक कार्यों मे महत्वपूर्ण सफलता का योग।
*वृश्चिक*-वाहन चालन मे सावधानी बरतें।अग्नि तथा विधुत से सावधान रहें।
*धनु*-व्यापार तथा परिवार मे संयम व धैर्य से कार्य करें।
*मकर*-शुभ समय।रोग ऋण शत्रु समाप्त होंगे।शुभ समय का लाभ ले।
*कुम्भ*-शिक्षा संतान से जुड़े कार्यों मे सफलता का योग।किसी मह्त्वपूर्ण कार्य मे उपलब्धि प्राप्त होगी।
*मीन*-समाज,मकान तथा वाहन के कार्यों मे विरोध व टकराव से बचें।
प.चंद्रशेखर नेमा"हिमांशु"
9893280184,7000460931
Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!