
बुरहानपुर एसपी आरआरएस परिहार ने बताया कि वारदात दोपहर करीब पौने दो बजे हुई। बुरहानपुर में नर्मदा झाबुआ ग्रामीण विकास बैंक की मुख्य शाखा से निजी कार से दो पेटियों में करीब 25 लाख रुपए लेकर कैशियर विनोद कुमार अखंडे और चालक नारायण वास्कले धुलकोट की ग्रामीण शाखा में जा रहे थे।
कैशियर अखंडे ने बताया कि बदमाशों ने पत्थर दिखाकर कार रोकी और हम दोनों से मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी।
बदमाशों ने कार से रुपए से भरी दोनों पेटियां निकाल लीं और जंगल की ओर भाग गए। बैंककर्मियों ने फोन से अपने वरिष्ठ अधिकारियों व पुलिस को सूचना दी। इसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर सर्चिंग शुरू की। दोनों बैंक कर्मचारियों से थाने में पुलिस पूछताछ कर रही है और इनकी कॉल डिटेल भी खंगाली जा रही है।