BEST MOBILE CAMERA APP: आपके सस्ते मोबाइल को लक्झरी बना दें

स्मार्टफोन अब केवल बात करने या म्यूजिक सुनने के​ लिए नहीं रह गए हैं। इसका सबसे ज्यादा उपयोग फोटोग्राफी के लिए भी किया जा रहा है। कई बार ऐसा होता है कि आपके पास महंगा फोन होता है परंतु आपके फोटो इतने बेहतर नहीं आते, जबकि सस्ते मोबाइल से खींचा गया फोटो आपसे ज्यादा अच्छा आता है। दरअसल, इसके पीछे होता है वो एप जिसका उपयोग आप कैमरा आॅपरेट करने के लिए कर रहे हैं। यहां हम आपको कुछ बेहतरीन कैमरा एप के बारे में बता रहे हैं। यदि आपके पास ये नहीं हैं तो तुरंत डाउनलोड कर लें। 

CAMERA MX
इस कैमरा कम एडिटिंग एप में भी स्पेशल इफेक्ट्स के कई मोड दिए गए हैं। इसके अलावा कैमरा एमएक्स में ‘टैप टू फोकस’ यानी किसी वस्तु पर फोकस करने के लिए टैप करने का विकल्प, जूम, टाइमर जैसी कई बेसिक सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं। इसके साथ ही इसमें एक एफएक्स मेनू है, जिसमें कई फिल्टर, फ्रेम और फोटो इफेक्ट्स हैं। व्हाइट बैलेंस, कन्ट्रास्ट और कलर को बैलेंस करने के लिए भी इसमें कई फीचर्स उपलब्ध कराए गए हैं। इस एप को गूगल प्लेस्टोर पर 4.3 रेटिंग दी गई है। डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें

CAMERA 360 ULTIMET
यह कैमरा एप इस मायने में खास है कि इसमें कई सारे शटर मोड हैं। इसके जरिए यूजर जल्दी और कम एडिटिंग के साथ बेहतर फोटोग्राफी कर सकते हैं। स्पेशल इफेक्ट्स और टिल्ट-शिफ्ट कैमरा जैसी सुविधाओं से लैस इस एप में सेल्फी के दीवानों के लिए एक सेल्फी मोड भी है। डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें

GOOGLE CAMERA
अगर आपके पास गूगल का नेक्सस स्मार्टफोन नहीं हैं तो आप गूगल कैमरा को इंस्टॉल कर सकते हैं। यूजर इसकी मदद से 360 डिग्री का फोटो खींच सकते हैं। इसमें लेंस ब्लर मोड जैसी सुविधा भी है, जो आपको डीएसएलआर कैमरा की तरह ऑब्जेक्ट को फोकस और डीफोकस करने की सुविधा देता है। इसके अलावा इसमें फोटो स्फेयर व पैनोरोमिक मोड है। डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें

MANUAL CAMERA
यह कैमरा एप उन स्मार्टफोन यूजर के लिए लाभकारी है, जो फोटोग्राफी की बेसिक जानकारी के साथ ही कैमरे की आधारभूत जानकारी भी रखते हैं। यह एप फोटोग्राफर को शटर स्पीड, फोकस आदि समेत सभी फीचर पर सीधा कंट्रोल देता है। डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें

VSCO CAM
अगर आप अपनी तस्वीरों को अपने दोस्तों के साथ तुरंत शेयर करना चाहते हैं तो वीएससीओ कैम एप आपके लिए वन-स्टॉप शॉप है। अगर आप बेहतर फोटोग्राफी के साथ ही एडिटिंग और स्पेशल इफेक्ट में दिलचस्पी रखते हैं तो यह एप आपको बेसिक कंट्रोल के साथ ही प्री-सेट इफेक्ट्स देता है और मैनुअली भी कुछ खास विकल्प देता है। डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें
Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!