कलेक्ट्रेट के सामने सब्जियां फैंक गए कांग्रेसी

भिंड। मंदसौर हिंसा से आक्रोशित कांग्रेस ने कलेक्ट्रेट के सामने धरना दिया। इस दौरान कांग्रेसी बड़ी मात्रा में हरी सब्जियां भी अपने साथ लेकर धरने पर बैठे थे। धरने के बाद कलेक्टर को राज्यपाल के नाम ज्ञापन भी सौंपा और हरी सब्जियां कलेक्ट्रेट चेंबर के गेट पर फेंक गए। मंदसौर मामले को लेकर सैकड़ो कांग्रेसी कार्यकर्ता शनिवार को कलेक्ट्रेट के बाहर धरने पर बैठ गए। कांग्रेसी अपने साथ बड़ी मात्रा में हरी सब्जियां भी लेकर बैठे थे। कांग्रेसियों ने धरने पर उपवास भी किया। धरने के समय कांग्रेस नेताओं ने लोगों को संबोधित भी किया।

करीब दो घंटे के धरने और उपवास के बाद सभी कांग्रेसी ज्ञापन देने के लिए निकले। पुलिस द्वारा लगाए गए बैरिकेट्स को पार कर कांग्रेसी कलेक्टर चेंबर के नीचे पहुंचे। जहां कांग्रेस ने कलेक्टर को राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा।

इस मौके पर अटेर विधायक हेमंत कटारे ने कहा कि बीजेपी के दलाल बिचौलिया बनकर किसानों का पैसा खा रहे हैं। इतना ही नहीं कटारे ने कहा कि सरकार किसानों की मौत को पैसों के तराजू में तौल रही है। कांग्रेसी ज्ञापन सौंपने के बाद हरी सब्जियां कलेक्टर चेंबर के नीचे फेंककर चले गए।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });