![](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEh3oSbR-Y7Ml5cOIp5uXsctZKlViI1oQYDJmE1mL6tgHiX4yyFfBAz56LW723YPVBzBIKBpY2fLT0mulgzoqDf0tB1l81-0lOhYxou3U1sSa3LLZgc3T18e3g3lvMSH1_tifyOXF1ukYdA/s1600/55.png)
मजदूर संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिव कुमार ने सरकार पर किसानों के साथ भेदभाव करने का आरोप लगाया है। शिव कुमार ने दावा किया कि उनके पास ऐसे 20 पूंजीपतियों के नाम का जिनका जल्द ही सरकार 5 लाख 76 हजार करोड़ का कर्ज माफ करने जा रही है। वहीं उन्होंने किसानों के कर्जदार होने का ठीकरा भी सरकार की नीतियों पर फोड़ा। शिव कुमार ने कहा कि किसानों के श्रण मुक्ति और फसल का पूरा दाम दिए जाने की मांग को लेकर 9 अगस्त को किसान मजदूर संघ राजमार्ग जाम करेगा और अगर इससे भी बात नहीं बनी तो फिर एक करोड़ किसान दिल्ली कूच करेंगे।
सरकार की नीतियों के खिलाफ किसान आक्रोशित है और अब वह सरकार के साथ आर पार की लड़ाई के मूड़ में है। श्रण मुक्ति और फसल का पूरा दाम देने की मांग को लेकर ये आर पार की लड़ाई लड़ी जा रही है। ऐसे में अब यह देखना होगा कि आखिर सरकार इस मामले में क्या कदम उठाती है।